हाजीपुर. वैशाली जिले की चौपालों पर इन दिनों एक अलग ही माहौल देखने को मिल रहा है. जिस चौपाल में महिलाएं घरों की देहरी के भीतर से ही अपनी बात रखती थीं, आज वो महिलाएं चौपाल पर पहुंचकर अपनी समस्याओं के संबंध में बेबाकी से बोल रही हैं. प्रशासन के अधिकारियों के सामने सवाल उठा रही हैं और बदलाव की बातें कर रही हैं. इस परिवर्तन की नींव रखी है ‘महिला संवाद’ कार्यक्रम ने, जो अब किसी सरकारी योजना से कहीं आगे बढ़कर ग्रामीण महिलाओं की चेतना का एक सशक्त आंदोलन बन चुका है.
संबंधित खबर
और खबरें