Rain Alert: तीन घंटे तक रहें सतर्क! बिहार के चार जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
Rain Alert: मौसम विभाग के पटना केंद्र ने पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य के कम से कम चार जिलों में बारिश और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
By Anand Shekhar | October 7, 2024 3:36 PM
Rain Alert: बिहार में बारिश का दौर लगभग समाप्त हो चुका है और मॉनसून की विदाई भी शुरू हो गई है. हालांकि भारतीय मौसम विभाग के पटना केंद्र ने तत्कालिक पूर्वानुमान जारी कर राज्य के कम से कम चार जिलों में झमाझम बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है.
इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार वैशाली (हाजीपुर), नवादा, जमुई और बांका जिले के कुछ हिस्सों में अगले तीन घंटे के दौरान हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. आईएमडी ने इस दौरान मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की संभावना हो लेकर भी अलर्ट जारी किया है. इन सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा राज्य के दक्षिण पश्चिम एवं दक्षिण मध्य भाग के कुछ जिलों में बारिश की संभावना है.
कैसा रहा बीते 24 घंटे का मौसम
वहीं अगर बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो इस दौरान भी मॉनसून कमजोर रहा और राज्य के दक्षिणी हिस्से के एक दो जिलों में मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की गई. इस दौरान सर्वाधिक अधिकतम तापमान गोपालगंज में 35.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान की बात करें तो मोतिहारी, किशनगंज और डेहरी में 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम में होने वाले इस बदलाव को देखते हुए आईएमडी ने लोगों से सतर्क और सावधान रहने की अपील की है. साथ ही वज्रपात की संभावना को देखते हुए किसी खुले स्थान पर न रहने की सलाह दी गई है. इस दौरान ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभों से दूरी बनाकर रखें. किसानों को भी सलाह दी जाती है कि खेत में जाने के लिए मौसम के ठीक होने का इंतजार करें.
इस वीडियो को भी देखें: दुर्गा-पूजा में आंधी-तूफान का अलर्ट
यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .