Hajipur News : संदिग्ध स्थिति में युवक की मौत, परिजनों ने पत्नी पर लगाया खाने में जहर देने का आरोप

महनार में संदिग्ध परिस्थिति में जहर खाने से एक युवक की मौत हो गयी. परिजनों का आरोप है कि तलाक नहीं मिलने पर पत्नी ने ही जहर देकर मौत के घाट उतार दिया.

By ALOK KUMAR | May 29, 2025 10:37 PM
an image

महनार. महनार में संदिग्ध परिस्थिति में जहर खाने से एक युवक की मौत हो गयी. परिजनों का आरोप है कि तलाक नहीं मिलने पर पत्नी ने ही जहर देकर मौत के घाट उतार दिया. वही, कुछ लोग युवक को स्वयं जहर खाकर जान देने की बात बता रहे हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना को लेकर बताया गया कि महनार थाना क्षेत्र के हसनपुर बॉर्डर गांव निवासी 25 वर्षीय मनीष कुमार की मौत जहर का सेवन करने से हो गयी. मृतक के परिजन उसकी पत्नी पर जहर देने का आरोप लगा रहे हैं. वहीं, दूसरा पक्ष मनीष द्वारा खुद ही जहर खाकर जान देने की बात कह रहा है. घटना महनार थाना क्षेत्र के महनार इशाकपुर मठ के नजदीक स्थित मनीष के ननिहाल में घटी है. मनीष ननिहाल में ही रहता था. बताया गया कि मनीष कुमार ने 2023 में काजल से प्रेम विवाह किया था. काजल समस्तीपुर जिला के पटोरी थाना क्षेत्र के धमौन गांव निवासी सुबोध महतो की पुत्री है. मनीष के परिजन दोनों की शादी से खुश थे. काजल के परिवार बाले शुरू में नाराज थे, लेकिन बाद में मान गये. कुछ समय बाद काजल और मनीष के बीच अनबन होनी लगी. जिसके बाद काजल ने साथ रहने से इनकार कर दिया. वह मनीष से तलाक की मांग कर रही थी. जब मनीष ने तलाक देने से मना कर दिया. मनीष के परिजनों का कहना है कि काजल ने मनीष के खाने में जहर मिला दिया. बताया गया कि मनीष के मौत के बाद शव को उसके घर भिजवा दिया. काजल ने खुद अपने देवर को फोन कर यह जानकारी दी. मृतक मनीष की एक साल की बेटी है. मनीष तीन भाइयों में मंझला था. उसके पिता जगत महतो की मृत्यु मनीष के बचपन में ही हो चुकी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है. थानाध्यक्ष वेदानंद सिंह ने बताया कि पारिवारिक विवाद के कारण युवक की हत्या की बात सामने आयी है. लिखित शिकायत मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. वहीं इस मामले में प्रवीण कुमार, एसडीपीओ, महनार ने कहा की मृतक मनीष पत्नी के साथ बिहार से बाहर अन्य राज्य में काम करता था. पति पत्नी में लंबे समय से मनमुटाव चल रहा था. इसके अलावा दोनों के बीच संबंध विच्छेद करने तक कि बात चल रही थी. बता दें कि मृतक एक माह पूर्व ही पत्नी के साथ बाहर से घर लौटा था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version