बिदुपुर. संपत्ति बंटवारे के विवाद में शनिवार की देर रात बिदुपुर थाना क्षेत्र के दिलावरपुर गोवर्धन गांव के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. रविवार की सुबह में पोस्टमार्टम के बाद शव के पहुंचने पर आक्रोशित लोगों ने हाजीपुर-महनार एनएच स्थित पानापुर चौक पर शव को रखकर करीब दो घंटे तक सड़क जाम कर दिया और जमकर बवाल काटा. साथ ही प्रशासन के विरोध में नारेबाजी भी की. मामले में युवक की पत्नी गुड़िया देवी के बयान पर छह लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पत्नी ने जमीन व संपत्ति बंटवारे के विवाद में हत्या का आरोप लगाया है. आरोपितों में मृतक के बड़े भाई को भी शामिल किया गया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतक के बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया है.
संबंधित खबर
और खबरें