जमुई पुलिस ने 150 लीटर जावा महुआ को किया जब्त

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जमुई पुलिस अवैध शराब के निर्माण एवं भंडारण के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है.

By AMIT KUMAR SINH | May 13, 2025 9:25 PM
an image

जमुई . पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जमुई पुलिस अवैध शराब के निर्माण एवं भंडारण के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है. जानकारी देते हुए एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि इस क्रम में चंद्रदीप थाना क्षेत्र में इलटीएफ वन टीम और स्थानीय थाना की संयुक्त कार्रवाई में एक गुप्त सूचना पर छापेमारी की गयी. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने लगभग 150 लीटर फूला हुआ जावा महुआ को बरामद किया. बताया जा रहा है कि जावा महुआ को शराब बनाने के लिए तैयार किया जा रहा था. वहीं पुलिस ने शराब बनाने में उपयोग किये जाने वाले बर्तनों को भी नष्ट कर दिया गया. इस अभियान में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर यह सुनिश्चित किया कि क्षेत्र में शराब का प्रसार न हो सके. जमुई पुलिस ने यह संदेश दिया है कि जिले में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. जमुई पुलिस ने जनता से अपील की है कि शराब बनाने या उसकी तस्करी की जानकारी पुलिस को दें ताकि समाज को नशामुक्त बनाया जा सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version