Jamui के जंगल से बरामद हुआ 45 किलो विस्फोटक, मुस्तैदी से टली बड़ी घटना

Jamui: बिहार के जमुई जिले में बड़ा हादसा टल गया. जिले के घोरपारन जंगल से बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ है.

By Paritosh Shahi | February 18, 2025 8:52 PM
an image

Jamui: जमुई के सिमुलतला से सशस्त्र सुरक्षा बल की स्वान दस्ता टीम ने मंगलवार की सुबह सिमुलतला थाना क्षेत्र के घोरपारन जंगल से 45 किलो विस्फोटक पदार्थ बरामद किया. घटना के बाद बम निरोधक दस्ता की टीम ने जंगल में ही विस्फोटक पदार्थ को नष्ट कर दिया. एसएसबी को गुप्त सूचना बीते दो दिन पूर्व मिली कि जंगल में कहीं बारूद छुपा है. कंपनी कमांडर जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम बीते दो दिनों से लगातार बारूद की बरामदगी के लिए छानबीन कर रही थी. सुबह 8:40 बजे जंगल में एक बोरे में बारूद बरामद हुआ.

कैसा चला पता

बारूद पर पहली नजर स्वान को उसके गंध से लगी. इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गयी. सर्किल निरीक्षक संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में सिमुलतला थानाध्यक्ष धनंजय कुमार घटना स्थल पर पहुंची. बाद में बम निरोधक दल और एसटीएफ की टीम भी घटना स्थल पर पहुंची. बम निरोधक दल ने एसएसबी और स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में बारूद को जला दिया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

हो सकती थी बड़ी घटना

बारूद जब तक जलकर नष्ट नहीं हो गया तब तक मीडिया कर्मियों को पूरी घटना क्रम से दूर रखा गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि बारूद का सैंपल रखा गया है. जो संभवतः अमोनियम नाइट्रेट है. कौन सा बारूद है इसकी सही जानकारी जांच के बाद ही स्पष्ट होगी. जितनी मात्रा में बारूद बरामद हुआ अगर विस्फोट के लिए उपयोग होता तो बड़ी घटना का शक्ल अख्तियार करता.

इसे भी पढ़ें: Jamui Internet Ban: जमुई में इंटरनेट कब होगा चालू? रजिस्ट्री समेत ऑनलाइन काम ठप, डीएम ने दी चेतावनी

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version