सोनो. एनएच 333 सोनो झाझा मुख्य मार्ग पर भीठरा में सोमवार की दोपहर चकाई से मुंगेर जा रही दैनिक रूट की एक यात्री बस अन्नपूर्णा सड़क किनारे पलट गयी. यात्रियों से भरे इस बस के पलटने से मची अफरा तफरी के बीच पुलिस बल के साथ पहुंचे एसआइ मनोज कुमार सिंह ने ग्रामीणों के साथ मिलकर बस में फंसे यात्रियों को निकाला. गनीमत रहा कि एक यात्री को छोड़कर कोई भी यात्री गंभीर रूप से जख्मी नहीं हुआ. हल्की चोटें दर्जन भर यात्रियों को अवश्य लगी, लेकिन सभी सुरक्षित थे. इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल एक मात्र यात्री भागलपुर निवासी नित्यानंद केशरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो भेज दिया गया. जहां प्रारंभिक इलाज के बाद जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना के संदर्भ में ग्रामीणों ने बताया कि एक हाइवा के ओवरटेक के दौरान बरसात से गिला हुए सड़क किनारे की मिट्टी में पहिया फिसल गया और बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक घर के सामने ही पलट गयी. जिस समय बस पलटी उस वक्त बस यात्रियों से भरा हुआ था. लोगों का मानना है कि एक बड़ा हादसा हो सकता था जो टल गया.
संबंधित खबर
और खबरें