स्वास्थ जांच के लिए आज लगेगा शिविर

डे एनयुएलएम योजना के तहत शहर के आश्रय स्थल में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन गुरुवार को किया जायेगा.

By PANKAJ KUMAR SINGH | June 18, 2025 8:57 PM
an image

झाझा. डे एनयुएलएम योजना के तहत शहर के आश्रय स्थल में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन गुरुवार को किया जाएगा. रेफरल अस्पताल चिकित्सा प्रभारी डॉ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों की टीम बनाई गई है. यह टीम सुबह 11:00 बजे से शिविर में मौजूद रहेगी. स्थानीय लोग अपनी जांच करा सकते हैं और जांच में पाए गए रोग की दवा भी ले सकते हैं. उन्होंने आम शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि यह शिविर उन्हीं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लगाई जा रही है. इसलिए उक्त शरीर में आकर अपना स्वास्थ्य जांच जरूर करवाएं और आने वाले गर्मियों व बरसात के समय स्वस्थ रहें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version