27 दिव्यांगों ने कराया निबंधन, मिलेगा उपकरण

प्रखंड मुख्यालय के संवाद कक्ष में भारत सरकार द्वारा एलिम्को के सहयोग से जिला प्रशासन के निर्देश एवं लोकसभा सांसद अरुण भारती के प्रयास से एक दिवसीय शिविर लगाया गया.

By AMIT KUMAR SINH | May 9, 2025 9:22 PM
an image

गिद्धौर . प्रखंड मुख्यालय के संवाद कक्ष में भारत सरकार द्वारा एलिम्को के सहयोग से जिला प्रशासन के निर्देश एवं लोकसभा सांसद अरुण भारती के प्रयास से एक दिवसीय शिविर लगाया गया. आयोजित शिविर में लोजपा रामविलास के जिला अध्यक्ष जीवन सिंह, झाझा विधानसभा सांसद प्रतिनिधि राष्ट्रदीप सिंह, लेवर सेल के प्रदेश सचिव बच्चू तांती, प्रखंड अध्यक्ष सुमन पांडेय, लोजपा नेता संजय सिंह, लेबर सेल के बरहट प्रखंड अध्यक्ष असर्फी तांती, उपेंद्र पासवान सहित कई जन प्रतिनिधियों पदाधिकारियों ने शिविर में भाग लिया. मौके पर शिविर में एलिम्को के कर्मियों ने जरूरत के अनुसार सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए दिव्यांग एवं वृद्धजनों का निबंधन किया. इस अवसर पर एलिमको पदाधिकारी सौम्य रंजन, विकास वर्मा, विजय कुमार, पैनल अधिवक्ता पंकज कुमार शर्मा, पारा विधिक सेवक प्रफुल्ल कुमार निःशक्तता कोऑर्डिनेटर रीना कुमारी, शिक्षक दिलीप मंडल, सामाजिक सुरक्षा कर्मी सबनम कुमारी सहित कई चिकित्सकों ने कार्यक्रम में भाग लिया. इस मौके पर डॉ मनीषी अनंत, डॉ शाहिद हुसैन, डॉ थानीष कुमार ने 18 वर्ष तक के दर्जनों दिव्यांगों की दिव्यांगता की स्तर की जांच की. बताते चलें कि शिविर में एलिम्को ने सहायक उपकरण को लेकर 27 दिव्यांगों का दिव्यांग उपकरण को लेकर निबंधन किया. जबकि दिव्यांगता प्रमाण पत्र को के लिए 25 आवेदन प्राप्त हुए.

समय से पहले चिकित्सक व कर्मियों के जाने से कई परिवार प्रमाण पत्र बनवाने से रह गये वंचित

इधर, गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय में दिव्यांगता जांच के लिए निर्धारित समय 10 बजे से 05 बजे संध्या तक जिला से निर्धारित था. समय से पूर्व शिविर से चिकित्सकों के चले जाने से पतसंडा पंचायत के दर्जनों महादलित परिवार दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाने से वंचित रहे गये. इसे लेकर सरस्वती देवी पति बह्मदेव मांझी, किशुन कुमार पिता सुरेंद्र मांझी, विक्रम मांझी, बंटी मांझी, पिंकु मांझी, कुशु कुमार बनझुलिया, मुन्ना मांझी, राजकुमार मांझी सहित दर्जनों लोगों ने रोष प्रकट किया. वहीं मुखिया प्रतिनिधि सह पैक्स अध्यक्ष पिंकु साव समाजसेवी श्रवण यादव ने छुटे महादलितों के प्रमाण पत्र को अविलंब बनवाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि पुनः शिविर लगाकर अगर जल्द वंचित महादलित परिवार के लोगों का प्रमाण पत्र नही बनाया गया तो इसकी शिकायत सांसद अरुण भारती एवं जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा से की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version