-छानबीन में जुटी पुलिस झाझा. थाना क्षेत्र के उलाय नदी के बलियो सिमरा घाट के समीप खैरा घाट निवासी संजय भुल्ला की 18 वर्षीया पुत्री रवीना कुमारी की शनिवार को स्नान करने के दौरान डूब रही दो किशोरियों को बचाने के दौरान डूबकर मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने गहरे पानी से उसे निकाला. ग्रामीणों ने घटना की सूचना 112 नंबर पुलिस व थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह को दिया. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए जमुई भेज दिया. ग्रामीणों ने बताया कि रवीना अपने गांव की ही कुछ बच्चों के साथ कपड़ा धोने के लिए सिमरा घाट से गुजरने वाली उलाई नदी में गयी. जहां नहाने के दौरान दो बच्चा नदी के बीच में गहरे गड्ढे में चली गयी. जिसे देखकर रवीना उसे बचाने के लिए गयी और दूसरे बच्चे को बचाने के बाद वह स्वयं 15 फीट गड्ढे में डूब गयी. जिसके बाद मौजूद बच्चों ने हो-हल्ला किया तो आसपास में मौजूद लोग घाट पर पहुंचकर रवीना को किसी तरह बाहर निकाला, लेकिन गहरे पानी में काफी देर रहने के कारण उसकी मौत हो गयी. मृतका के पिता ने बताया कि जिस जगह मेरी बड़ी बेटी रवीना डूबी थी. उस जगह पर पिछले वर्ष बालू माफियाओं द्वारा अवैध तरीके से बालू का उठाव करते हुए 15-20 फिट गहरा गड्ढा कर दिया है. जहां पानी का जमाव अधिक हो चुका है, जिसका लोग अंदाजा नहीं लगा पाते हैं. थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि अवैध उत्खनन होने से नदी में गहरा गड्ढा बन गया था. उसी में डूबने से रवीना की मौत डूबते बच्चों को बचाने के चक्कर में हो गयी. पीड़ित परिवार को सरकारी आर्थिक लाभ मिल सके, इस दिशा में भी कार्य किया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें