झांझी नदी की पुलिया व संपर्क पथ का एक भाग ध्वस्त, कई गांव प्रभावित

लगातार हो रही बारिश से उफनायी झांझी नदी के तेज जल प्रवाह के कारण दहियारी पंचायत के बदगामा के समीप झांझी नदी पर बने पुलिया का एक भाग घ्वस्त हो गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 4, 2025 9:18 PM
an image

सोनो. लगातार हो रही बारिश से उफनायी झांझी नदी के तेज जल प्रवाह के कारण दहियारी पंचायत के बदगामा के समीप झांझी नदी पर बने पुलिया का एक भाग घ्वस्त हो गया. पुलिया का अंतिम भाग व संपर्क पथ के ढहने से खैरालेवार-पिंडारी मुख्य मार्ग पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. बदगामा, पिंडारी और चकाई प्रखंड से सटे सीमावर्ती गांवों पर इसका अधिक असर पड़ा है. इन गांवों का संपर्क बटिया समेत मुख्य बाजार से टूट गया है. इसका सीधा असर आम जन जीवन पर पड़ा है. कई गांव की जरूरत की सेवाएं बाधित हो गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि यह पुलिया मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत वर्ष 2021-22 में बनायी गयी थी. महज तीन वर्षों में उसका यूं ढह कर बह जाना निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा करता है. बुधन मरांडी, बड़कू मरांडी, जीरा मुर्मू, बुधु मुर्मू, छोटे सोरेन, सुखलाल सोरेन, किशुन राय, पूरण अंसारी, लोको राय और बालदेव राय सहित अन्य कई स्थानीय लोगों ने मामले की जांच कराने व तत्काल वैकल्पिक आवागमन की व्यवस्था किये जाने की मांग की है. पुलिया टूटने से बच्चों का स्कूल पहुंचना, मरीजों का अस्पताल जाना और आम लोगों की रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करना बेहद मुश्किल हो गया है. ग्रामीणों को बाजार व अन्य जरूरी सेवाओं के लिए वैकल्पिक रास्तों का सहारा लेना पड़ रहा है जो काफी लंबा है. पुलिया व संपर्क पथ के एक भाग के यूं ध्वस्त होने से बदगामा और पिंडारी गांव के ग्रामीण नाराज हैं. लोगों ने प्रशासन से शीघ्र स्थायी समाधान और मरम्मत कार्य शुरू करने की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version