झाझा. श्रावणी मेला में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने आसनसोल और गोरखपुर के बीच दोनों दिशाओं में एक विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. आसनसोल मंडल सूचना पदाधिकारी बी बाउरी ने बताया कि गाडी़ संख्या 03527 आसनसोल-गोरखपुर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 26 जुलाई (शनिवार) को रात्रि 09:00 बजे आसनसोल से प्रस्थान करेगी. अगले दिन सुबह यह गाडी़ 10:45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. यही गाड़ी संख्या 03528 गोरखपुर-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल गोरखपुर से आगामी 27 जुलाई (रविवार) को दिन के 01:45 बजे प्रस्थान करेगी. अगले दिन सुबह 03:55 बजे आसनसोल पहुंचेगी. यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में चित्तरंजन, मधुपुर जंक्शन, जसीडीह जंक्शन, झाझा आदि स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में केवल अनारक्षित द्वितीय श्रेणी की सीटें उपलब्ध होंगी.
संबंधित खबर
और खबरें