विद्युत विभाग की लापरवाही से बुझ गया इकलौता चिराग, जर्जर तार की चपेट में आकर युवक सहित मवेशी की मौत

बरहट थाना क्षेत्र के पाडो ग्राम स्थित बहिरा टोला में रविवार की सुबह बिजली विभाग की घोर लापरवाही से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | June 22, 2025 9:29 PM
an image

जमुई. बरहट थाना क्षेत्र के पाडो ग्राम स्थित बहिरा टोला में रविवार की सुबह बिजली विभाग की घोर लापरवाही से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी. गांव के नीरज सिंह के 18 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार की करेंट की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गयी. हादसे में एक मवेशी की भी जान चली गयी. घटना के बाद से पूरे गांव में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नीरज सिंह के घर के पीछे एक मवेशी बिजली के जर्जर तार की चपेट में आकर तड़प रहा था. यह देख शिवम उसे बचाने दौड़ा, लेकिन जैसे ही वह मवेशी को छूने गया, वह खुद भी करेंट की चपेट में आ गया. करेंट इतना तेज था कि मौके पर ही दोनों की मौत हो गयी. नीरज सिंह ने बताया कि घर के पीछे वर्षों से बिजली का तार काफी नीचे लटका हुआ है. इसे लेकर उन्होंने कई बार बिजली विभाग के पदाधिकारियों व स्थानीय लाइनमैन को सूचना दी, लेकिन किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की. अगर समय रहते विभाग हरकत में आता, तो आज यह दुखद हादसा नहीं होता. घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है. लोगों ने बताया कि शिवम होनहार, मिलनसार व मृदुभाषी छात्र था. उसकी असमय मौत से गांव ने एक उज्ज्वल भविष्य को खो दिया है. ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाते हुए दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. वहीं, मृतक के परिजनों ने प्रशासन से मुआवजा व दोषियों पर प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. समाचार लिखे जाने तक किसी पदाधिकारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा नहीं लिया था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version