खेत में काम करने गये युवक की करेंट लगने से मौत

प्रखंड अंतर्गत सोनो थाना क्षेत्र के चुरहेत गांव के बिजुआही बहियार में रविवार को खेत में काम कर रहे एक युवक की मौत बिजली करेंट की चपेट में आने से हो गयी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | June 22, 2025 9:30 PM
an image

सोनो. प्रखंड अंतर्गत सोनो थाना क्षेत्र के चुरहेत गांव के बिजुआही बहियार में रविवार को खेत में काम कर रहे एक युवक की मौत बिजली करेंट की चपेट में आने से हो गयी. मृतक युवक की पहचान सोनो प्रखंड के चुरहेत गांव निवासी स्व नरेंद्र मोहन मिश्र के पुत्र राम कुमार मिश्र उर्फ पिंटू (36) के रूप में हुई है. इस हृदय विदारक घटना से परिवार में कोहराम मच गया, जबकि गांव के लोग स्तब्ध हैं. घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. ग्रामीणों ने विद्युत आपूर्ति बंद करायी और पुलिस को सूचित किया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसआइ मंकेश्वर प्रसाद ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया. घटनास्थल पर मंत्री सुमित कुमार सिंह भी पहुंचे और अपनी संवेदना व्यक्त करते मदद का भरोसा दिया. इधर, पिंटू की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया. पिंटू सुबह अपने खेत में धान का बिचड़ा डालने की तैयारी करने के लिए गया था. इसी दौरान बगल के एक खेत में फसल की सुरक्षा के लिए लगाये गये लोहे के पतले तार में प्रवाहित करेंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.

धान का बिचड़ा डालने के लिए खेत तैयार करने गये थे बहियार

घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि राम कुमार मिश्र उर्फ पिंटू सुबह 9:30 बजे घर से बिजुआही बहियार के लिए निकले थे. उन्हें धान का बिचड़ा खेत में डालने के लिए खेत तैयार करना था. ग्रामीणों ने बताया कि उनके खेत के समीप ही मूंग व अन्य फसल लगे एक खेत में फसल की सुरक्षा हेतु मवेशियों के प्रवेश को रोकने के लिए उक्त खेत के मालिक द्वारा पतले तार का घेरा बनाकर रात में उस तार में करेंट प्रवाहित कर दिया जाता था. रविवार को दिन में भी उस पतले तार में करेंट प्रवाहित था. जिसके बारे में पिंटू को पता नहीं था. अपने खेत में काम करने के दौरान जैसे ही वे पतले तार के संपर्क में आये. वे विद्युत करेंट की चपेट में आ गये और उनकी दर्दनाक मौत वहीं हो गयी. बड़े भाई अजय मिश्रा ने बताया कि पिंटू सुबह खेत में काम करने गया था. दोपहर तक नहीं लौटने पर चिंता होने लगी. इसी बीच किसी ग्रामीणों के द्वारा खबर मिली कि वह खेत में गिरा पड़ा है. जब तक हमलोग पहुंचे उसकी मौत करेंट से हो चुकी थी.

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

इस घटना से मृतक पिंटू के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया. रामकुमार मिश्रा उर्फ पिंटू ई-रिक्शा चलाकर व थोड़ी बहुत खेती करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. तीन वर्ष पूर्व ही उसकी शादी हुई थी. ग्रामीणों ने बताया कि वह बहुत ही मिलनसार और सौम्य स्वभाव का युवक था. इस अनहोनी के बारे में परिवार के लोग सोच भी नहीं सकते थे. कौन जानता था कि खेत के लिए घर से निकला पिंटू फिर कभी घर नहीं लौटेगा. घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पत्नी के चीत्कार से माहौल बेहद गमगीन है.

मंत्री सुमित सिंह ने दिया हर संभव मदद का भरोसा

रविवार को चकाई जा रहे विज्ञान प्रावैद्यिकी व तकनीकी शिक्षा मंत्री सुमित सिंह को जैसे ही घटना की सूचना मिली वे आधे रास्ते से लौटकर चुरहेत घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया और उपस्थित परिवार सदस्य को सांत्वना दिया. उन्होंने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता से बात कर मामले की गंभीरता से जांच करने व दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया. मंत्री ने मृतक के परिजनों को विभाग की ओर से उचित मुआवजा दिलाने का भी भरोसा दिलाया.

ग्रामीणों में शोक व आक्रोश

घटना के बाद ग्रामीणों में शोक के साथ-साथ आक्रोश भी है. ग्रामीणों ने बताया कि फसल की सुरक्षा के लिए यूं अवैध तरीके से तार के बाड़ में बिजली करेंट प्रवाहित करना घोर लापरवाही है. उन्होंने प्रशासन से इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की. साथ ही इस घटना के लिए दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की भी मांग की.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों द्वारा प्राप्त आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जायेगी.

धर्मेन्द्र कुमार, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष, सोनोB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version