जमुई. सदर प्रखंड क्षेत्र के लखनधनामा गांव में गुरुवार की शाम हुई मूसलाधार बारिश के दौरान वज्रपात से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक युवक लखनधनामा गांव निवासी भोला यादव के पुत्र अरविंद कुमार यादव था. बताया जाता है कि अरविंद कुमार यादव हमेशा की तरह मवेशी चराने के लिए गुरुवार की शाम भी गांव के बहियार की ओर गया था, जहां मवेशी चराने के दौरान ही तेज बारिश शुरू हो गयी और अचानक वज्रपात हो गया. इसके चपेट में आकर अरविंद कुमार यादव गंभीर रूप से झुलस गया. स्थानीय लोगों की सहायता से परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी है. अरविंद कुमार यादव की मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.
संबंधित खबर
और खबरें