जमुई . अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई की ओर से सोमवार को स्थानीय केकेएम कॉलेज में रक्तदान शिविर लगाया गया. इसमें डेढ़ दर्जन से अधिक युवाओं ने शामिल होकर 20 यूनिट रक्त संग्रहित किया. रक्तदान कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य डॉ अफजर शम्शी ने फीता काटकर किया. इसके पश्चात एसएफएस प्रमुख राकेश मालाकार के नेतृत्व में अभाविप सदस्यों ने रक्त दान किया. इसी क्रम में एसएफएस प्रमुख राकेश मालाकार ने 21वां बार रक्तदान किया. इनके अलावा रक्तदान करने वालों में सीनेट सदस्य शैलेश भारद्वाज, आशुतोष सिंह, डुगडुग कुमार, जिला संयोजक शांतनु सिंह, मिथुन कुमार साव, राजा सिंह, सीपू सिन्हा, अभिमन्यु कुमार, अभिनय दुबे, अखिलेश कुमार सिंह, अमित कुमार, राहुल सिंह राठौर, सीपू परिहार, संकेत सिंह, अनुज आर्यन, सत्यम सिंह, साजन, अमन सिंह, कृष्णा कुमार, सतेंदु सोलंकी, छात्रा प्रमुख श्रुति प्रभात, शिवानी कुमारी, नेहा पूजा केशरी, शुभम कुमार, उज्जवल कुमार समेत डेढ़ दर्जन से अधिक युवाओं का नाम शामिल है. मौके पर एसएफएस प्रमुख राकेश मालाकार ने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार होता है, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम होना माना जाता है. खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है. नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है, जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है. उन्होंने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है, ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए. इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी. मौके पर अभावीप के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें