गिद्धौर. थाना क्षेत्र के भौराटांड़ महादलित टोला निवासी दिव्यांग महिला सावित्री देवी ने थाने में शिकायती आवेदन दे अपने ससुराल पक्ष के पति वासुदेव मांझी, भैसुर बच्चू मांझी, गोतनी कांति देवी पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. मामले को लेकर पीड़िता सावित्री देवी ने बताया कि वह दिव्यांग हैं. किसी तरह मेहनत मजदूरी कर अपने एवं बच्चों का भरण पोषण कर रही. पति अन्य परिजनों के साथ मिलकर रोज शराब पीकर झगड़ा करता है. मैंने विरोध किया तो पति, भैसूर और गोतनी ने मिलकर मेरे साथ मारपीट की. मैं किसी तरह जान बचाकर भागी. सावित्री देवी ने बताया कि पति रोज शराब पीकर मारपीट करता है. मना करने पर जान से जान से मारने की धमकी देता है. उसने पुलिस से अपने जान माल की रक्षा की गुहार लगाते हुए मामले में समुचित कार्रवाई की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें