गिद्धौर. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर तैयारी तेज हो गयी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय स्थित सभा कक्ष में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 242 विधानसभा झाझा सह उप विकास आयुक्त सुभाष चंद्र मंडल की अध्यक्षता में बीएलओ के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक में बीडीओ सुनील कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी राम कुमार सिंह, मास्टर ट्रेनर राजवंश केशरी व बच्चन कुमार ज्योति भी उपस्थित रहे. इस बैठक में गिद्धौर प्रखंड के सभी बीएलओ ने हिस्सा लिया. इस दौरान बीडीओ सुनील कुमार ने उपस्थित बीएलओ को बताया कि यह प्रशिक्षण विशेष रूप से मतदाता सूची को अद्यतन करने, पारदर्शी बनाने और उसमें सुधार के लिए आयोजित किया गया है. उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में मृत मतदाताओं के नाम विलोपित करने तथा नये योग्य मतदाताओं के नाम जोड़ने के निर्देश दिये गये. मौके पर डीडीसी सुभाषचंद्र मंडल ने बीएलओ को मतदाता सूची में त्रुटियों को दूर करने की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया और बीएलओ से क्षेत्रीय स्तर पर सक्रिय होकर कार्य करने की अपील की. बैठक में मौजूद बीएलओ ने भी निर्वाचन विभाग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए मतदाता सूची में कम से कम त्रुटि रखने के लिए गंभीरता से कार्य करने का आश्वासन दिया.
संबंधित खबर
और खबरें