जमुई. पूर्व रेलवे के आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत जसीडीह-झाझा रेलखंड के लहाबन और सिमुलतला स्टेशन के बीच मंगलवार की रात्रि एक दर्दनाक हादसा हुआ. किलोमीटर संख्या 344/29-31 के समीप 15047 अप पूर्वांचल एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक अज्ञात महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतका की उम्र लगभग 30 वर्ष होने का अनुमान लगाया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही राजकीय रेल पुलिस झाझा मौके पर पहुंची और शव को अपने अभिरक्षा में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए जमुई भेज दिया. राजकीय रेल थानाध्यक्ष बृंद कुमार ने बताया कि महिला की शिनाख्त अब तक नहीं हो पायी है. मामले की जांच की जा रही है और शिनाख्त के प्रयास जारी हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार महिला ट्रेन ट्रैक के पास कैसे पहुंची, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें