सिकंदरा. जमुई-सिकंदरा मुख्य मार्ग पर मंगलवार को सड़क हादसे में घायल हुए किशोर की पटना ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी. घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को शव को सड़क पर रखकर जखराज स्थान के समीप एनएच 333ए को करीब दो घंटे तक जाम कर दिया. इससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, खड़गौर के पास तेज रफ्तार बालू लदे ट्रैक्टर ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी थी. इस हादसे में चारण गांव निवासी अनील राम का 16 वर्षीय पुत्र प्रताप कुमार और उसका मौसेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गये थे. दोनों घायलों को इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद प्रताप कुमार की गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया. लेकिन पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. इसके बाद बुधवार की अहले सुबह मृतक के परिजन और ग्रामीण ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कार्रवाई और मुआवजे की मांग को लेकर शव को जखराज स्थान के समीप सड़क पर रख कर जमुई-सिकंदरा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. सूचना मिलते ही सिकंदरा थानाध्यक्ष लाल बहादुर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को सरकारी प्रावधानों के तहत मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया. पुलिस के आश्वासन के बाद जाम समाप्त हुआ और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
संबंधित खबर
और खबरें