चकाई. प्रखंड के खास चकाई गांव स्थित प्राचीन जोगिनी मंदिर में मंगलवार को मां जोगिनी की वार्षिक पूजा भक्ति भाव के साथ संपन्न हुई. इस दौरान ग्रामीणों द्वारा पंडित कारू पांडेय के साथ मिलकर मां जोगिनी की पूरे भक्ति भाव व वैदिक रीति रिवाज से पूजा अर्चना की गयी. इसके उपरांत पूजा संपन्न होने के बाद मंदिर में आरती की गयी. वहीं हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ब्राह्मण ज्योनार के साथ साथ 51 कुंवारी कन्याओं का मंदिर प्रांगण में ज्योनार कराया गया. इसके बाद ध्वजारोपण के उपरांत लगभग 50 से अधिक बकरे की बलि चढ़ाई गयी. इसके पूर्व बीते सोमवार की रात मंदिर प्रांगण में भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जो अहले सुबह तक चलता रहा. बड़ी संख्या में ग्रामीणों व पूजा समिति के सदस्यों ने भजन का आनंद उठाया. मंदिर पूजा समिति के सचिव रंजीत शुक्ला ने बताया कि आज से लगभग 150 साल पूर्व उनके पूर्वज बलवीर शुक्ल द्वारा स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से मां जोगिनी के पिंडी स्थापित कर श्रद्धा व भक्तिपूर्वक मां जोगिनी की पूजा आराधना शुरू की गयी थी. शनिवार और मंगलवार को मंदिर में पूजा अर्चना हेतु भक्तों की भीड़ लगी रहती है. वहीं हर वर्ष आषाढ़ मास में वार्षिक पूजा का आयोजन किया जाता है. मौके पर पूजा समिति के सदस्य सुधीर शुक्ला, संजय शुक्ला, संजय बरनवाल, मंटू मिश्रा, उदय मिश्रा, राजबिहारी शुक्ला, राजा, शुभम शुक्ला, विवेक शुक्ला, गोलू शुक्ला, अनुराग शुक्ला, गौरव कुमर, सौरव कुमार, राजीव दुबे, कुंदन शुक्ला, प्रिंस पांडेय, शिवनंदन तिवारी, गौरी शंकर शर्मा, ललन मोदी, मंटू राणा आदि ने पूजा सम्पन्न कराने में सहयोग दिया.
संबंधित खबर
और खबरें