कन्या उत्थान योजना के लिएऑनलाइन आवेदन शुरू

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना अंतर्गत इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्राओं के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ हो गया है.

By AMIT KUMAR SINH | May 11, 2025 8:33 PM
an image

गिद्धौर . मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना अंतर्गत इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्राओं के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ हो गया है. आवेदन के साथ इंटरमीडिएट परीक्षा का अंक पत्र और शैक्षणिक प्रमाण पत्र संलग्न करना जरूरी है. जो छात्राएं इंटरमीडिएट परीक्षा में सफल हुयी हैं एवं स्नातक के पहले सेमेस्टर में नामांकन लेना चाहती हैं, वेसे छात्रा इस योजना का लाभ ले सकते हैं. सरकार और शिक्षा विभाग की ओर से ऐसी छात्राओं को 25 हजार रुपए की सहायता राशि दी जाएगी. शिक्षा विभाग ने इसे लेकर अभी आवेदन की अंतिम तिथि तय नहीं की है, विभाग की ओर से विद्यालयों और कॉलेजों में छात्राओं को आवेदन के लिए जागरूक किया जा रहा है. छात्राएं साइबर कैफे के माध्यम से आवेदन कर सकती हैं. कुछ छात्राओं ने आवेदन करना आरंभ भी कर दिया है. सरकार चाहती है कि छात्राएं इस राशि का उपयोग उच्च शिक्षा के लिए करें और बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version