चार चरण की गणना में अर्चना कुमारी को मिले अरुण भारती से ज्यादा वोट

सोलहवें चक्र में अर्चना कुमारी को मिले 1525 वोट अधिक

By Prabhat Khabar News Desk | June 4, 2024 10:00 PM
an image

जमुई जमुई सीट की मतगणना की शुरुआत के बाद से ही लोक जनशक्ति पार्टी (आर) के उम्मीदवार अरुण कुमार भारती लगातार बढ़त बनाये हुए थे. पहले चक्र से लेकर 12 वें चक्र तक सभी चक्र में अरुण कुमार भारती को निकटतम प्रतिद्वंदी अर्चना कुमारी से अधिक वोट मिले. लेकिन 13वें अर्चना कुमारी को अरुण कुमार भारती से अधिक वोट मिले. इसके बाद सोलहवें, बाईसवें और तेइसवें चक्र में भी अर्चना कुमारी को अरुण कुमार भारती से अधिक वोट मिले. तेरहवें चक्र में अर्चना कुमारी को 18244 वोट मिले, जबकि अरुण कुमार भारती को 17828 वोट मिले. सोलहवें चक्र में अर्चना कुमारी को 21790 वोट मिले, जबकि अरुण कुमार भारती को 20265 वोट मिले. बाइसवें चक्र में अर्चना कुमारी को 18674 वोट मिले, जबकि अरुण कुमार भारती को 18375 वोट मिले. वहीं तेइसवें चक्र में अर्चना कुमारी को 13459 वोट मिले, जबकि अरुण कुमार भारती को 13050 वोट मिले. अगर सोलहवें चक्र को छोड़ दें तो शेष तीन चक्र में भी अरुण कुमार भारती से अर्चना कुमारी की बढ़त 1000 वोट से भी काम रही. वहीं सोलहवें चक्र में अर्चना कुमारी को 1525 वोट अधिक मिले. इसके अलावा पहले से लेकर अंतिम चरण तक के सभी चक्र में अरुण कुमार भारती ने अर्चना रविदास पर बढ़त बनाये रखी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version