बरहट. मलयपुर थाना क्षेत्र के भंडारी कटौना गांव में शनिवार दोपहर खेत में रखी अरहर की फसल में आग लग जाने से पूरी फसल जल गयी. पीड़ित किसान भंडारी कटौना निवासी सुशील यादव पिता स्व मुशो यादव ने बताया जाता कि खलिहान में अरहर का 150 बोझा रखे हुए थे. शनिवार दोपहर अचानक आग की लपट देखकर आनन-फानन में वहां पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे. लेकिन पछुआ हवा तेज होने के कारण आग ने काफी कम समय में विकराल रूप ले लिया और देखते-ही-देखते पूरी फसल राख हो गयी. उन्होंने बताया कि अगलगी में एक लाख से अधिक की फसल जल गयी है. सूचना पाकर कटौना पंचायत के मुखिया कपिलदेव प्रसाद व मलयपुर पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे थे. किसान ने बताया कि आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल सका है.
संबंधित खबर
और खबरें