हरियाणा के युवक को हनी ट्रैप में फंसाया, पांच लाख ठगे, फिर कर दी हत्या

हरियाणा के युवक को जमुई की एक लड़की ने पहले हनी ट्रैप में फंसाया, फिर उस से 5 लाख रुपये की ठगी कर ली. जब युवक ने अपने पैसे मांगने लगे, तो उस युवक को बिहार बुलाया और उसकी हत्या कर दी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | June 26, 2025 9:33 PM
feature

जमुई. हरियाणा के युवक को जमुई की एक लड़की ने पहले हनी ट्रैप में फंसाया, फिर उस से 5 लाख रुपये की ठगी कर ली. जब युवक ने अपने पैसे मांगने लगे, तो उस युवक को बिहार बुलाया और उसकी हत्या कर दी. करीब छह महीने बाद पुलिस को इसमें बड़ी कामयाबी मिली है. हरियाणा एसटीएफ और जमुई पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए इस मामले में शामिल एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही अन्य सभी आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल ने बताया कि उक्त मामले को लेकर हरियाणा पुलिस ने जमुई पुलिस को सूचना दी और एक छापेमारी टीम का गठन किया. छापेमारी टीम ने कार्रवाई करते हुए जिले के सदर थाना क्षेत्र के अगहरा गांव से सुमित कुमार, पिता शंकर राम को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि हरियाणा के हंसी जिला के नरौंद थाना क्षेत्र निवासी प्रवीण उर्फ प्रीत टंडन की हत्या के मामले में उक्त युवक को गिरफ्तार किया गया है.

हनी ट्रैप पर फंसा कर ठग लिए थे पांच लाख

दरअसल, हरियाणा राज्य के हंसी जिले के नरौंद थाना क्षेत्र निवासी कारोबारी प्रवीण उर्फ प्रीत टंडन को जमुई सदर थाना क्षेत्र के बोधवन तालाब की रहने वाली प्रिया भारती नामक एक युवती ने हनी ट्रैप में फंसाया और उससे पांच लाख रुपये ठग लिये. सोशल मीडिया के जरिये प्रिया भारती और प्रवीण उर्फ प्रीत टंडन की मुलाकात हुई थी. इसके बाद प्रिया ने उसे अपने झांसे में लिया, फिर उससे मिलने चली गयी. इस दौरान दोनों के बीच अवैध संबंध भी बने और इसी का झांसा देकर प्रिया ने प्रीत टंडन उर्फ प्रवीण से पांच लाख की ठगी कर ली. प्रवीण ने जब अपने पैसे मांगें तो प्रिया ने चार अन्य लोगों के साथ मिलकर उसे मिलने के लिए बिहार बुलाया और मुंगेर ले जाकर उसकी हत्या कर दी. एसपी ने बताया कि इस मामले में प्रिया भारती, उसके पति राजेंद्र उर्फ राजू शर्मा, उसके पति का भाई धर्मेंद्र शर्मा, प्रिया का भाई पीयूष कुमार तथा उसका ममेरा भाई सुमित कुमार के साथ मिलकर उसने इस घटना को अंजाम दिया. जिस मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है.

फोटो वायरल करने की देता था धमकी

इधर, पुलिस के समक्ष दिये अपने बयान में गिरफ्तार सुमित कुमार ने पुलिस को कई बातें बतायी हैं. सुमित ने पुलिस को बताया कि इसकी ममेरी बहन प्रिया भारती का मृतक प्रवीण के साथ अवैध संबंध था. प्रिया ने मृतक से पांच लाख रुपये लिए थे. रुपये मांगने को लेकर अक्सर प्रवीण यह धमकी देता था कि वह प्रिया का अश्लील फोटो वायरल कर देगा. उसने बताया कि प्रिया और प्रवीण अवैध तस्वीर प्रवीण के पास थी. इसके बाद उन्होंने योजना बनायी तथा पैसा देने के बहाने उसे बिहार के मुंगेर जिले में बुलाया. दो जनवरी को सभी आरोपित स्कॉर्पियो से मुंगेर गये. स्कॉर्पियो राजेंद्र उर्फ राजू का था, जहां पहले से प्रिया ने प्रवीण को बुलाकर कासिम बाजार थाना क्षेत्र के एक कमरे में रखा था. वहां पहुंचने के बाद पांचों ने मिलकर प्रवीण की हत्या की और जेआरएस कॉलेज के पीछे उसका शव फेंक दिया. इसे लेकर कासिम बाजार थाने में आठ जनवरी को मामला दर्ज किया गया था. इधर, हरियाणा के हंसी जिला के नरौंद थाने में भी 17 जनवरी को प्रवीण के लापता होने को लेकर मामला दर्ज कराया गया था. इस मामले में हरियाणा एसटीएफ की टीम पिछले एक सप्ताह से भी अधिक समय से लगातार जमुई में रहकर छानबीन कर रही थी. एसपी ने बताया कि फिलहाल एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है, जबकि मामले में और भी कई लोगों के नाम सामने आये हैं. उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. छापेमारी टीम में मलयपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार, जिला आसूचना इकाई के पुलिस अवर निरीक्षक आलोक कुमार, हरियाणा एसटीएफ के प्रदीप सहित अन्य लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version