जमुई से अरुण कुमार भारती ने दर्ज की बड़ी जीत

इंडी प्रत्याशी अर्चना कुमारी को 1 लाख 12 हजार 482 मतों से हराया, एनडीए खेमे में खुशी की लहर

By Prabhat Khabar News Desk | June 4, 2024 9:54 PM
an image

जमुई. 40 जमुई सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र से लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सह पूर्व सांसद चिराग कुमार पासवान के बहनोई अरुण कुमार भारती ने बड़ी जीत दर्ज की. उन्होंने इस जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मेरी जीत यहां की जनता की जीत है. जनता ने पूर्व सांसद चिराग कुमार पासवान द्वारा क्षेत्र में किये गये विकास कार्यों तथा पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व व विकास को सराहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने उज्वला योजना के तहत जिस तरह से गरीबों को गैस कनेक्शन दिया, शौचालय योजना से शौचालय का निर्माण कराया वह सराहनीय है. राष्ट्रवाद पर लोगों का समर्थन काफी था. उन्होंने राजद प्रत्याशी अर्चना कुमारी को 1 लाख 12 हजार 482 मतो से पराजित किया है. इस सीट पर अरुण कुमार भारती का सीधा मुकाबला इंडी गठबंधन के राजद प्रत्याशी अर्चना कुमारी से था. शहर स्थिति केकेएम काॅलेज में सुबह आठ बजे से ही मतगणना प्रारंभ हो गयी थी. मतगणना के लिए 1100 से अधिक मतगणना कर्मियों को लगाया गया था. सबसे पहले पोस्टल बैलेट गिनती की गयी. पहले राउंड से ही अरुण कुमार भारती ने बढ़त बनानी शुरू कर दी थी और 1616 वोटों से अर्चना कुमारी से आगे हो गये. यह आंकड़ा एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में बढ़ता गया और उन्होंने 1 लाख 12 हजार 482 मतों से जीत हासिल की. कुल 27 राउंड की गिनती के बाद अरुण कुमार भारती को 5 लाख 9 हजार 46 मत मिले. जबकि अर्चना कुमारी को 3 लाख 96 हजार, 564 मत प्राप्त हुए. तीसरा स्थान पाने वाले नोटा के पक्ष में 26182 वोट पड़े. जबकि चौथे स्थान पर निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष पासवान को 13825, बसपा के उपेंद्र रविदास को 12366, जगदीश प्रसाद को 6542, श्रवण कुमार को 8625 तथा संतोष कुमार दास को 6035 मत प्राप्त हुए. जमुई लोकसभा सुरक्षित क्षेत्र से कुल सात प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. एनडीए प्रत्याशी अरुण कुमार भारती की बढ़त जमुई लोकसभा के सभी छह विधानसभा क्षेत्र जमुई, चकाई, झाझा, सिकंदरा, शेखपुरा तथा तारापुर में प्रत्येक राउंड में देखने को मिली.

14 टेबल पर शुरू हुई गिनती:

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version