सोनो. नल जल योजना के तहत पाइप बिछाने के कार्य को कर रहे एक कर्मी सोनो प्रखंड के लखनकियारी गांव निवासी सोनू कुमार के साथ मुखिया पुत्र व पति द्वारा जाति सूचक शब्द के साथ गाली गलौज करने, मारपीट करने और रंगदारी मांगने का एक मामला सामने आया है. अनुसूचित जाति जनजाति थाने जमुई में उक्त मामले को लेकर बीते 17 जून को प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामला सोनो प्रखंड अंतर्गत बलथर पंचायत के पैनवाजन गांव का है. मुखिया पुत्र पैनवाजन निवासी नंदन यादव व चंदन यादव, इनके पिता पैक्स अध्यक्ष विशुनदेव यादव और तेरुखा निवासी मुन्ना सिंह को मामले में आरोपित बनाया गया है. इस घटना से संबंधित मामले में मोबाइल पर पीड़ित के साथ गाली गलौज करने का ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल है, हालांकि प्रभात खबर इस रिकॉर्डेड ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है. मारपीट की घटना नौ जून की है, लेकिन एक सप्ताह बाद प्राथमिकी दर्ज होने के संदर्भ में पूछे जाने पर पीड़ित सोनू बताता है कि 9 जून को हुई मारपीट की घटना के बाद भी वह कहीं शिकायत नहीं की, लेकिन घटना के बाद भी आरोपित मोबाइल पर गाली गलौज करने के साथ धमकी दे रहे थे. भयभीत होकर 15 जून को जमुई स्थित अनुसूचित जाति थाने में शिकायत की. लिखित आवेदन पर 17 जून को प्राथमिकी दर्ज की गयी.
संबंधित खबर
और खबरें