पानी का पाइप लगा रहे कर्मी के साथ मारपीट, 50 हजार की मांगी रंगदारी

नल जल योजना के तहत पाइप बिछाने के कार्य को कर रहे एक कर्मी सोनो प्रखंड के लखनकियारी गांव निवासी सोनू कुमार के साथ मुखिया पुत्र व पति द्वारा जाति सूचक शब्द के साथ गाली गलौज करने, मारपीट करने और रंगदारी मांगने का एक मामला सामने आया है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | June 20, 2025 9:12 PM
an image

सोनो. नल जल योजना के तहत पाइप बिछाने के कार्य को कर रहे एक कर्मी सोनो प्रखंड के लखनकियारी गांव निवासी सोनू कुमार के साथ मुखिया पुत्र व पति द्वारा जाति सूचक शब्द के साथ गाली गलौज करने, मारपीट करने और रंगदारी मांगने का एक मामला सामने आया है. अनुसूचित जाति जनजाति थाने जमुई में उक्त मामले को लेकर बीते 17 जून को प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामला सोनो प्रखंड अंतर्गत बलथर पंचायत के पैनवाजन गांव का है. मुखिया पुत्र पैनवाजन निवासी नंदन यादव व चंदन यादव, इनके पिता पैक्स अध्यक्ष विशुनदेव यादव और तेरुखा निवासी मुन्ना सिंह को मामले में आरोपित बनाया गया है. इस घटना से संबंधित मामले में मोबाइल पर पीड़ित के साथ गाली गलौज करने का ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल है, हालांकि प्रभात खबर इस रिकॉर्डेड ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है. मारपीट की घटना नौ जून की है, लेकिन एक सप्ताह बाद प्राथमिकी दर्ज होने के संदर्भ में पूछे जाने पर पीड़ित सोनू बताता है कि 9 जून को हुई मारपीट की घटना के बाद भी वह कहीं शिकायत नहीं की, लेकिन घटना के बाद भी आरोपित मोबाइल पर गाली गलौज करने के साथ धमकी दे रहे थे. भयभीत होकर 15 जून को जमुई स्थित अनुसूचित जाति थाने में शिकायत की. लिखित आवेदन पर 17 जून को प्राथमिकी दर्ज की गयी.

क्या है घटना

थाना में दिये आवेदन में सोनू कुमार बताता है कि बीते 9 जून की शाम जब वह पैनवाजन गांव में नल जल योजना का पाइप बिछा रहा था. तभी नंदन यादव का कॉल मेरे मोबाइल पर आया. उसने मुझे धमकी देते हुए काम बंद करने और घर पर आकर मिलने को कहा. घर पर जाने से मना किया तो नंदन यादव अपने भाई चंदन यादव, पिता विशुन देव यादव और एक सहयोगी मुन्ना सिंह के साथ अपने थार वाहन से योजना स्थल पर आया और गाली गलौज करते हुए अपने गाड़ी में मुझे जबरन खींच लिया और अपने घर ले गया. सबों ने जाति सूचक शब्द व गाली का इस्तेमाल करते हुए मारपीट करने लगे. ठेकेदार से बतौर रंगदारी 50 हजार रुपये मांगकर लाने को कहा. रंगदारी न देने और घटना की शिकायत कहीं करने पर अंजाम बुरा होने व जान से मारने की धमकी भी दी. उसने लिखा कि उक्त घटना काफी डरा हुआ हूं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version