जमुई. शादी के बाद भी एक महिला को अपने पति की बजाय अपनी प्रेमी में ज्यादा दिलचस्पी थी. पति के जाते ही उसका प्रेमी हर रोज उससे मिलने आता था. इस बात की भनक जब उसके पति को लगी तो उसने एक ऐसा कदम उठा लिया जिसके बाद अब यह मामला चर्चा में आ गया है. दरअसल, जमुई में एक युवक को अपने चाची पर ऐसा प्यार आया कि वह चाचा की अनुपस्थिति में हर रोज उससे मिलने पहुंच जाता. धीरे-धीरे जब इस बात की जानकारी उसके घरवालों को हुई तो चाची अपने भतीजे को लेकर घर से भाग निकली, लेकिन जब दोनों वापस लौटे तो इसके बाद महिला के पति ने जो कदम उठाया उसे जानकर आप हैरान रह जायेंगे. शादी के बाद भी प्रेमी से मिलती थी महिला दरअसल, जमुई जिले के सदर थाना क्षेत्र के सिकेरिया गांव का यह पूरा मामला है. जहां महिला अपने पति के बजाय अपने प्रेमी से मिला करती थी. दरअसल, सिकेरिया गांव निवासी विशाल दुबे की शादी वर्ष 2021 में आयुषी से हुई थी. पटना के राजीव नगर के रहने वाली आयुषी शादी के बाद से सिकेरिया में रह रही थी. इसी दौरान उसकी नजदीकियां रिश्ते में भतीजे लगने वाले पड़ोसी सचिन दुबे से बढ़ गयी. धीरे-धीरे दोनों की मुलाकात प्यार में बदल गयी. प्रेमी युगल ने बताया कि उनकी मुलाकात सोशल मीडिया पर शुरू हुई थी, फिर बातचीत का सिलसिला कुछ ऐसा चल निकला कि दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे. बेटी को छोड़कर भाग निकली थी महिला अपने भतीजे सचिन दुबे से प्यार के बाद आयुषी अपने पति और बच्ची को छोड़कर घर से भाग निकली थी. बीते 15 जून को आयुषी घर से फरार हो गयी थी, इसके बाद विशाल दुबे ने टाउन थाना में इसकी शिकायत भी दर्ज करायी थी. पुलिस जांच के दौरान दोनों प्रेमी सामने आए और फिर उन्होंने गांव वालों की मौजूदगी में विवाह कर लिया. इस दौरान महिला का पति विशाल दुबे भी वहां मौजूद था. विशाल दुबे ने बताया कि उसने अपनी पत्नी की मर्जी स्वीकार कर ली है. वह जहां रहना चाहती है रह सकती है. विशाल दुबे ने यह भी बताया कि उन्हें उन्होंने तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी भी दे रखी है. सचिन और आयुषी ने बताया कि उनका यह रिश्ता पिछले दो सालों से चल रहा था. जमुई में चाची-भतीजे की शादी का यह मामला चर्चा में है.
संबंधित खबर
और खबरें