जमुई. लोकसभा चुनाव की मतगणना चार जून को होनी है. इसको लेकर जिला प्रशासन के तरफ से तैयारियां जारी हैं. ऐसे में जमुई शहर में चार जून को वाहनों के परिचालन को पूरी तरह से नियंत्रित कर दिया जाएगा. इसे लेकर पुलिस अधीक्षक की ओर से एक ट्रैफिक प्लान बनाया गया है. अगर आप भी चार जून को जमुई शहर जाना चाहते हैं तो आप जान लें क्योंकि आपके शहर में प्रवेश पर पाबंदी लगा दी जायेगी. चार जून को लोकसभा चुनाव की मतगणना होनी है. इसे लेकर जमुई जिला मुख्यालय स्थित कुमार कालिका मेमोरियल (केकेएम) कॉलेज में मतगणना की जाएगी. इस दौरान शहर आने और जाने वाले लोगों को इस रूट प्लान के तहत ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. पुलिस अधीक्षक के कार्यालय से रूट मैप जारी किया गया है. इसमें बताया गया है कि लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना को लेकर चार जून को केकेएम कॉलेज के आसपास नो एंट्री लगायी जायेगी. इसे लेकर इस पूरे इलाके में सुबह 4:00 बजे से रात 10:00 बजे तक भारी वाहन के परिचालन पर रोक रहेगी.
संबंधित खबर
और खबरें