20 फीट धंसा बिहार का बरमसिया पुल, कई गांवों का संपर्क टूटने से अलर्ट पर प्रशासन
Bihar Bridge Collapse: तेज बारिश के बीच जमुई जिले के झाझा प्रखंड में उलाई नदी पर बने बरमसिया कॉजवे पुल का करीब 20 फुट हिस्सा धंस गया. यह पुल झाझा शहर समेत आसपास के दर्जनों गांवों को जोड़ता था, लेकिन तेज बहाव ने इसे कमजोर कर दिया और आखिरकार इसे धंसा दिया.
By Rani | August 2, 2025 4:19 PM
Bihar Bridge Collapse: तेज बारिश के बीच जमुई जिले के झाझा प्रखंड में उलाई नदी पर बने बरमसिया कॉजवे पुल का करीब 20 फुट हिस्सा धंस गया. यह पुल झाझा शहर समेत आसपास के दर्जनों गांवों को जोड़ता था, लेकिन तेज बहाव ने इसे कमजोर कर दिया और आखिरकार इसे धंसा दिया. बारिश के बाद इस पुल में डेढ़-डेढ़ फुट गहरी दरारें बन चुकी थीं. जिस कारण प्रशासन ने लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी थी.
मुख्य बाजार से भी कनेक्शन टूटा
इस पुल धंसने से आसपास के कई गांवों का मुख्य बाजार और स्वास्थ्य संस्थानों से संपर्क टूट चुका है. स्थानीय पंचायतों के अनुसार, पुल गिरने के बाद प्रतिदिन गांवों से शहर आने-जाने का सिलसिला पूरी तरह ठप हो गया है. बता दें कि यह पुल झाझा प्रखंड के महापुर पंचायत के चांय, बरमसिया, चितोचक, महापुर, तुम्हापहाड़, परासी, लौंगाय सहित कई गांवों को जोड़ता था.
जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी और संबंधित विभाग को इसकी जानकारी मिल गई है. जिसके बाद पुल पर लकड़ी की अस्थायी पटरी लगाने और दोपहिया वाहनों के लिए गेटवे बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है. साथ ही, बढ़ते पानी के खतरे को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों को सतर्क रहने की घोषणा की गई है.
यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .