Bihar Flood: बरमसिया पुल में आयी दरार, सैंकड़ों गांवों का शहर से कटा संपर्क

Bihar Flood: झाझा प्रखंड के बरमसिया पुल में शनिवार देर रात आई दरार ने सैकड़ों गांवों का शहर से संपर्क काट दिया. लगातार बारिश और बाढ़ के कारण पुल कमजोर हो गया. प्रशासन ने एहतियातन पुल पर बैरिकेडिंग और ईंट की दीवार खड़ी कर आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया है.

By Paritosh Shahi | July 20, 2025 7:44 PM
an image

Bihar Flood: लगातार बारिश और बाढ़ के कारण झाझा प्रखंड के बरमसिया पुल में शनिवार देर रात दरार आ गयी. यह पुल सैंकड़ों गांवों को शहर से जोड़ने वाला प्रमुख संपर्क पथ था. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने रात में ही पुल पर बैरिकेडिंग कर भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी. रविवार सुबह जिला प्रशासन के निर्देश पर पुल के दोनों छोर पर ईंट की पांच फीट ऊंची दीवार खड़ी कर दी गयी, जिससे आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है.

लोगों ने बताया कि शनिवार रात को अचानक आयी बाढ़ का पानी पुल के ऊपरी भाग को छूने लगा था. इससे अत्यधिक दबाव के कारण पुल के मध्य भाग में दरार आ गयी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह व बीडीओ सुनील कुमार चांद टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तत्काल बांस-बल्ले से बैरिकेडिंग कर दी. जबकि रविवार सुबह बीडीओ सुनील कुमार चांद, प्रभारी अंचलाधिकारी रविकांत सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और निरीक्षण के बाद सुरक्षा की दृष्टि से पुल पर ईंट की दीवार खड़ी कर दी गयी.

शहर से कटा ग्रामीण इलाका, वैकल्पिक मार्ग ही सहारा

पुल के बंद हो जाने से झाझा, सोनो और चकाई प्रखंड के दर्जनों पंचायतों के ग्रामीणों का संपर्क शहर से कट गया है. लोगों को अब हथिया पुल या सोनो होते हुए लंबा रास्ता तय कर शहर पहुंचना होगा. इससे विद्यार्थियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं, रोजाना कामकाज करने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

वर्ष 2005 में बना था बरमसिया पुल

इस पुल का निर्माण वर्ष 2005 में हुआ था. पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत दिग्विजय सिंह उर्फ दादा के प्रयास से 60 लाख रुपये की लागत से पुल बनवाया गया था. इसके बनने से न केवल छात्रों को स्कूल जाने में सुविधा हुई, बल्कि व्यापार, चिकित्सा और अन्य कार्यों के लिए भी यह पुल महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा था.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

क्या बोले विधायक

स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री दामोदर रावत ने कहा कि नदी में आयी बाढ़ के कारण पुल में दरार आ गयी है. आठ जुलाई को ही नये पुल के निर्माण को लेकर शिलान्यास किया गया है. बरसात के बाद पुल निर्माण कार्य प्रारंभ करवा दिया जायेगा. पानी के अत्यधिक दबाब के कारण पुल में दरार आ गया. पुल की मौजूदा स्थिति को देखते हुए एहतियातन ईंट की दीवार खड़ी की गईयी है ताकि कोई अप्रिय घटना न घटित हो सके.

इसे भी पढ़ें: Nishant Kumar: जन्मदिन के दिन निशांत ने बिहार की जनता से कर दी बड़ी मांग, राजनीति में एंट्री पर क्या बोले?

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version