बिहार में ट्रेनिंग के दौरान बेहोश होकर गिरीं पांच महिला जवान, दो की स्थिति नाजुक

Bihar News: जमुई जिले के मलयपुर स्थित पुलिस लाइन में ट्रेनिंग के दौरान पांच महिला पुलिस जवानों की तबीयत अचानक बिगड़ गई. जिसके बाद महिला जवान एक एक कर बेहोश होकर गिरने लगी. तुरंत ही अन्य जवानों की मदद से इन सभी को अस्पताल पहुंचाया गया.

By Rani | July 23, 2025 12:18 PM
an image

Bihar News: जमुई जिले के मलयपुर स्थित पुलिस लाइन में ट्रेनिंग के दौरान पांच महिला पुलिस जवानों की तबीयत अचानक बिगड़ गई. जिसके बाद महिला जवान एक एक कर बेहोश होकर गिरने लगी. तुरंत ही अन्य जवानों की मदद से इन सभी को अस्पताल पहुंचाया गया.

इनकी बिगड़ी तबीयत

इन बेहोश हुई महिला जवानों में शिवानी कुमारी, रोशनी कुमारी, प्रिया कुमारी, शिल्पी कुमारी और शिवानी कुमारी शामिल हैं. जानकारी के अनुसार ये सभी हाल ही में बिहार पुलिस में नियुक्त हुई हैं. इन दिनों मलयपुर पुलिस लाइन में उनकी ट्रेनिंग चल रही थी.

“वेट एंड वॉच” मोड में दो महिला जवान

घटना की खबर मिलते ही अस्पताल प्रशासन ने तुरंत इलाज शुरू किया. इस दौरान डॉक्टर घनश्याम सुमन ने बताया कि सभी महिला जवान अब खतरे से बाहर हैं. जबकि दो जवानों की हालत गंभीर बनी हुई है. गंभीर महिला जवान को अभी अस्पताल में “वेट एंड वॉच” मोड में रखा गया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

लगातार निगरानी में डॉक्टरों की टीम

डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है. अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इन सबकी तबीयत बिगड़ने का कारण क्या था. स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें: बिहार में वाहन मालिक 3 महीने में कर लें ये काम, वरना रद्द हो जाएंगे DL और RC

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version