28 वर्षों से लांग टर्म वीजा पर भारत में रही रही नरगिस बानो
नरगिस बानो पिछले 28 वर्षों से लांग टर्म वीजा (एलटीवी) पर भारत में रह रही है. भारतीय नागरिकता पाने की उम्मीद में उसने 2009 में मैनुअल आवेदन दिया था, जिसे तत्कालीन जिलाधिकारी ने भी समर्थन दिया था. बाद में 2016 में जब प्रक्रिया ऑनलाइन हुई, तो फिर से उसने आवेदन किया. आज भी वह कागजों की दुनिया में नागरिकता मिलने का इंतजार कर रही है. लेकिन पहलगाम की दर्दनाक घटना के बाद जब पूरे देश में पाकिस्तान से जुड़े मामलों में सतर्कता बढ़ायी गयी, तो नरगिस बानो का नाम भी संदेह की आंच में आ गया. मो गाजी खुद एसपी आफिस पहुंचे, जहां उन्हें बताया गया कि नरगिस का वीजा और नागरिकता प्रक्रिया पूरी तरह वैध है और किसी तरह का खतरा नहीं है.
सरकार का जो आदेश होगा, उसे निभायेंगे : मो. गाजी
भावुक होते हुए मो गाजी कहते हैं अगर सरकार को जरा भी आपत्ति होगी तो हम खुद अपनी पत्नी को पाकिस्तान भेज देंगे. सरकार के खिलाफ हम कभी काम नहीं कर सकते. मगर सोचता हूं, अगर उसे वापस भेजना पड़ा तो इन चार बच्चों के आंसू कौन पोंछेगा. मो गाजी का कहना है कि आतंकवादियों का कोई मजहब नहीं होता. पहलगाम की घटना ने दिल दहला दिया है. यह इंसानियत की हत्या है. हम भारत के कानून का सम्मान करते हैं. सरकार का जो भी आदेश होगा उसे निभायेंगे.
एसपी मदन कुमार आनंद ने कहा कि पाकिस्तान से आयी महिला के पास लॉन्ग टर्म वीजा है. सरकार की तरफ से जारी निर्देश के अनुसार लॉन्ग टर्म वीजा वैध है. इस कारण फिलहाल वह यहां रह सकती है. सरकार की तरफ से आगे जो निर्देश होगा उसके अनुसार काम किया जायेगा.
Also Read: Pahalgam Attack: टारगेट और समय तय…PM मोदी ने सेना को दी खुली छूट, 90 मिनट में कर दिया फैसला