Bihar News: बेटे ने मां पर कुल्हाड़ी से किया जानलेवा हमला, घरेलू विवाद में दोनों के बीच मारपीट

Bihar News: जमुई में घरेलू विवाद के दौरान बेटे ने अपनी मां पर कुल्हाड़ी से हमला कर जख्मी कर दिया। प्राथमिक उपचार के बाद महिला को पटना रेफर किया गया है। महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | February 14, 2025 10:03 AM
an image

Bihar News: जमुई से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बेटे ने अपनी ही मां को कुल्हाड़ी से हमला कर जख्मी कर दिया. घायल महिला की पहचान राजेंद्र ठाकुरॉ की पत्नी आरती देवी के रूप में हुई है. महिला को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है. पूरी घटना जिले के टाउन थानाक्षेत्र के कल्याणपुर की है. जानकारी के अनुसार, दोनों मां-बेटे के बीच घरेलू विवाद में झड़प हो गई. 

गुस्से में बेटे ने कुल्हाड़ी से किया हमला

मामले को लेकर परिजनों ने बताया कि गुरुवार की देर शाम को आरती देवी का उनके बड़े बेटे विकास के साथ किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया. बात इतनी बढ़ गई कि बेटे विकास ने गुस्से में आकर लकड़ी काटने के लिए रखी गई कुल्हाड़ी से अपनी मां पर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में मां आरती देवी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसके बाद परिजन उन्हें आनन फानन में सदर अस्पताल लेकर भागे. इसके बाद डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद आरती देवी को पटना रेफर कर दिया. 

थानाध्यक्ष ने क्या कहा? 

घटना को लेकर टाउन थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिल गई है, लेकिन, अभी तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है. शिकायत मिलते ही जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

जमुई की दूसरी खबर पढ़ें

इधर, जमुई के बटिया थाना क्षेत्र के गंदर अंतर्गत महुगांय-बरियारपुर के बीच नदी घाट पर गुरुवार को एक बड़ी घटना होते-होते बच गयी. यहां दर्जनों ग्रामीण बालू उठाव का विरोध करने पहुंचे थे और पुल के समीप वाले इलाके से पोकलेन से बालू उठाव का विरोध कर रहे थे. इसी बीच चालक पोकलेन के बकेट को 360 डिग्री रोटेट कर ग्रामीणों पर हमला करने लगा जिससे अफरा तफरी मच गयी और गिरते हुए ग्रामीण इधर-उधर भागने लगे. इस दौरान दो ग्रामीणों को हल्की चोट भी आयी. गनीमत रही कि घूम रहे बकेट की चपेट में आने से ग्रामीण बाल-बाल बच गये.

ALSO READ: Bihar News: जानिए इस साल कब मिलेगी छात्रों को पोशाक राशि, 710 करोड़ रुपए होंगे खर्च

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version