Bihar: पुत्र की याद में माता-पिता ने बकरी का मनाया जन्मदिन, कोविड में हो गया था निधन
Bihar: बिहार के जमुई जिले में एक परिवार अपने बेटे याद में बकरी का जन्मदिन पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाता है.
By Paritosh Shahi | December 16, 2024 9:24 PM
Bihar: बिहार के जमुई जिले के सदर प्रखंड क्षेत्र के बिठलपुर गांव में एक परिवार ऐसा भी है जो हर साल अपनी बकरी का जन्मदिन पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाता है. ये परिवार बकरी के जन्मदिन के मौके पर पूरी तैयारी करता है, सजावट होती है और बकरी से केक भी कटवाया जाता है. दरअसल जमुई जिले के बिठलपुर गांव के रहने वाले वार्ड पार्षद अभिलाषा सिंह और सिंटू सिंह का परिवार 13 दिसंबर को अपनी बकरी का जन्मदिन मनाता है. इन्होंने पुष्पांजलि नामक एक बकरी का पालन किया है तथा साल 2020 से वो अपनी बकरी का जन्मदिन मनाते आ रहे हैं. सिंटू सिंह ने बताया कि कोविड महामारी के दौरान मेरे बेटे कुश सिंह अर्जुन का अचानक निधन हो गया था. कुश यह बकरी मेरे ननिहाल से लेकर आया था और वह पशु प्रेमी था. बेटे की याद में परिवार ने बकरी को अपने बेटे की तरह पालना शुरू कर दिया.
बकरी के साथ जुड़ी हैं बेटे की तमाम यादें
सिंटू सिंह ने बताया कि 13 दिसंबर उनके लिए बेहद खास तारीख है. उनके बेटे कुश का जन्म भी इसी दिन हुआ था. यही नहीं, उनकी पत्नी अभिलाषा कुमारी, जो वर्तमान में वार्ड पार्षद हैं, उन्होंने भी इसी तारीख को चुनाव जीता था. इसलिए हर साल इस दिन बकरी का जन्मदिन मनाकर परिवार बेटे की यादों को जीवित रखता है. बकरी के जन्मदिन को लेकर पूरी तैयारी की जाती है. सिंटू सिंह की बेटी अंजली कुमारी बताती हैं कि बकरी पुष्पांजलि का जन्मदिन किसी इंसान के जन्मदिन जैसा ही मनाया जाता है.
परिवार रिश्तेदारों और दोस्तों को आमंत्रित करता है. समारोह में केक काटा जाता है, मिठाइयां बांटी जाती हैं और बर्थडे डिनर का आयोजन किया जाता है. सबसे दिलचस्प बात यह है कि बकरी के लिए गिफ्ट भी लाए जाते हैं. इस बार मेहमानों ने बकरी को आम और कटहल के पत्ते गिफ्ट किये. खुद अंजली ने भी पुष्पांजलि के लिए एक खास पत्ता गिफ्ट किया. इस अनोखे आयोजन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .