Bihar Teacher: बिहार में शिक्षकों की लापरवाही का बड़ा खुलासा, विभागीय जांच से करियर पर मंडराया खतरा

Bihar Teacher: बिहार के स्कूलों में डिजिटल हाजिरी सिस्टम ने कई शिक्षकों की नौकरी पर खतरा खड़ा कर दिया है. जमुई जिले में ई-शिक्षाकोष पोर्टल की जांच में गड़बड़ियां उजागर हुईं, जिसके बाद शिक्षा विभाग ने सख्त कार्रवाई के संकेत दिए हैं. हड़कंप मच गया है.

By Anshuman Parashar | May 23, 2025 8:38 AM
an image

Bihar Teacher: बिहार के जमुई जिले में शिक्षकों की उपस्थिति की निगरानी के लिए लागू ई-शिक्षाकोष पोर्टल अब सवालों के घेरे में है. जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेश पर की गई रैंडम जांच में सोनो प्रखंड के कई स्कूलों में चौंकाने वाली गड़बड़ियां सामने आई हैं. डिजिटल सिस्टम की आड़ में उपस्थिति को लेकर लापरवाही और हेराफेरी की पुष्टि हुई है, जिसने शिक्षा व्यवस्था की साख को गंभीर रूप से प्रभावित किया है.

सेल्फी की जगह कमरे की फोटो, Out टाइम मिसिंग

जांच में यह पाया गया कि कई शिक्षकों ने नियमों को ताक पर रखते हुए सेल्फी की जगह कमरे या स्कूल की तस्वीर अपलोड की. कुछ शिक्षकों की सेल्फियां ‘Not Synced’ की स्थिति में पाई गईं, यानी सर्वर तक पहुंची ही नहीं. कई मामलों में Out टाइम की सेल्फी पोर्टल पर थी ही नहीं. इतना ही नहीं, एक मामले में तो दूसरे शिक्षक की सेल्फी लगाकर उपस्थिति दर्ज करने जैसी गंभीर गड़बड़ी उजागर हुई.

DEO की सख्ती: “प्रधानाध्यापकों की मिलीभगत से हो रहा खेल”

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (योजना एवं लेखा), जमुई ने इस पूरे मामले को चिंताजनक बताया है. उन्होंने साफ कहा कि यह स्पष्ट है कि संबंधित शिक्षकों को प्रधानाध्यापकों का संरक्षण प्राप्त है. उन्होंने सभी प्रधानाध्यापकों को 48 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा है, साथ ही संबंधित शिक्षकों से व्यक्तिगत जवाब भी मांगा गया है.

ई-शिक्षाकोष: पारदर्शिता का साधन या कागजी खानापूरी?

ई-शिक्षाकोष को शिक्षकों की उपस्थिति में पारदर्शिता लाने के लिए लाया गया था. यह क्लाउड बेस्ड प्रणाली है, जो शिक्षकों के इन और आउट समय को सेल्फी के साथ रिकॉर्ड करती है. लेकिन लगातार ‘Not Synced’ सेल्फी, टाइम रिकॉर्ड की गड़बड़ी और जानबूझकर की गई हेराफेरी इस बात की ओर इशारा करती है कि तकनीक के बावजूद जवाबदेही अब भी लापता है.

Also Read: पटना के होटल में नशीला पदार्थ पिलाकर युवती से दुष्कर्म, सहकर्मी वीडियो बनाकर करता रहा ब्लैकमेल

अब अन्य प्रखंडों पर भी गिरेगी गाज

मामले की गंभीरता को देखते हुए शिक्षा विभाग अब अन्य प्रखंडों में भी इसी तरह की जांच की तैयारी में है. यह स्पष्ट है कि यदि शुरुआत में ही ऐसी गड़बड़ियां पकड़ में आ रही हैं, तो पूरे जिले में इसकी गहराई तक जाना जरूरी हो गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version