झाझा .थाना क्षेत्र के टहवा पहाड़ी के समीप सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार घायल हो गया. घायल ने किसी तरह परिजन को सूचना दिया. परिजन उठाकर उसे रेफरल अस्पताल लाया. जहां उपस्थित चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किया. लेकिन उसकी स्थिति नाजुक रहने के कारण बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायल की पहचान तिलवरिया गांव निवासी इरफान अंसारी के रूप में हुई है. घायल ने बताया कि वह बाइक से आ रहा था. तभी अज्ञात बाइक ने धक्का मार दिया. इस कारण गिरकर घायल हो गए. चिकित्सक ने घायल को खतरे से बाहर बताया है.
संबंधित खबर
और खबरें