Bird Flu: जमुई में पक्षियों की मौत से सहमे लोग, जहानाबाद में कौओं की मौत से मचा हड़कंप
बिहार के कई जिलों में पक्षियों की लगातार हो रही मौतों से लोग दहशत में हैं. लोग बर्ड फ्लू की आशंका से मौत होने की अंदेशा जाहिर कर रहे हैं व डरे सहमे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि बीते कुछ दिनों में पक्षियों की मौत हो रही है.
By Radheshyam Kushwaha | March 28, 2025 8:03 PM
Bird Flu: बिहार के जमुई के गिद्धौर प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में अज्ञात बीमारी से पक्षियों की मौत का सिलसिला शुरू हो गया है, शुक्रवार को कृषि भवन के पीछे कई पक्षी अचानक मृत अवस्था में पाये गये. इससे आसपास के लोग बर्ड फ्लू की आशंका से मौत होने की अंदेशा जाहिर कर रहे हैं व डरे सहमे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि बीते कुछ दिनों में दर्जनों पक्षियों की मौत हो रही है. पक्षियों की लगातार हो रही मौतों से लोग दहशत में हैं. स्वास्थ्य विभाग अब तक इस मामले से अनजान बना हुआ है. लोगों ने प्रशासन से जांच की मांग की है.
कई जिलों में कौओं की मौत से मचा हड़कंप
इससे पहले जहानाबाद में बीते दिनों पुलिस लाइन के पास मरे हुए कौए और पटना में मुर्गियों के मरने को देखकर हड़कंप मच गया था. वहीं बिहार में हाल के दिनों में बर्ड फ्लू के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है. विशेष रूप से पटना और भागलपुर में बर्ड फ्लू के काफी मामले देखने को मिले. ऐसे में भोजपुर में कौओं की मौत से लोगों में दहशत है.
क्या है ? बर्ड फ्लू और इससे बचने के उपाय
बर्ड फ़्लू,या एवियन इन्फ़्लूएंज़ा,पक्षियों में होने वाला एक संक्रामक वायरल रोग है. यह जंगली और पालतू दोनों तरह के पक्षियों में फैलता है. दुर्लभ मामलों में यह इंसानों को भी प्रभावित कर सकता है. बर्ड फ़्लू से बचने के लिए पोर्ट्रीफ़ॉर्म या पक्षियों से सीधे संपर्क में आने से बचना चाहिए. संक्रमित पक्षियों के आस-पास रहने से संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ सकता है.
यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .