भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया संगठन विस्तार

कमेटी में चारों विधानसभा क्षेत्र से प्रतिनिधित्व

By PANKAJ KUMAR SINGH | May 24, 2025 10:06 PM
an image

जमुई. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा दिलीप जायसवाल एवम प्रदेश संगठन महामंत्री भीखुभाई दलसानिया के अनुशंसा पर जिलाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद केशरी ने जिला कमेटी का विस्तार किया है. प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जिलाध्यक्ष ने बताया कि पूर्व जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह, नवलकिशोर सिंह, प्रकाश कुमार भगत, भाष्कर सिंह, कन्हैया कुमार सिंह व जमुई विधायक श्रेयसी सिंह जिला कार्य समिति के स्थाई सदस्य होंगे. उन्होंने बताया कि संगठन में लगातार काफी लम्बे समय से संगठन को मजबूती प्रदान करने वाले बृजनंदन सिंह को जिला महामंत्री बनाया गया है. इनके अलावे सोनेलाल पासवान एवम नंद किशोर सिंह भी जिला महामंत्री होगे. संतु प्रसाद यादव, विनय कु पांडेय, गोपाल कृष्ण, रंजीत सिंह, कार्तिक वर्मा, विभा सिंह, साधना सिंह और अनिल दीक्षित को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है. शालीग्राम पांडेय, शंभु राम चन्द्रवंशी, शंभू प्रसाद केशरी, पूजा विश्वकर्मा, संगीता मिश्रा, अर्चना सहाय, ब्रजेश सिंह राजपूत, अर्चना वर्णवाल को मंत्री बनाया गया है. अजय पासवान कोषाध्यक्ष एवम राजेश मंडल कार्यालय मंत्री होंगे. जिला कार्यसमिति में कुल 91 सदस्य होंगे. उन्होंने बताया कि इस कमेटी में चारों विधानसभा क्षेत्र से प्रतिनिधित्व दिया गया है.

भाजयुमो जिलाध्यक्ष अरुण पटेल ने दिया इस्तीफा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version