जमुई. बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोप गुट) के बैनर तले चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की प्रखंड इकाई का गठन शनिवार को लक्ष्मीपुर प्रखंड उप स्वास्थ्य केंद्र परिसर में किया गया. बैठक की अध्यक्षता रिखी राज सिंह ने की, जबकि जिलाध्यक्ष डीसी रजक, जिला सचिव अवधेश कुमार तांती एवं जिला मुख्य संरक्षक निरंजन कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत भाषण एवं महासंघ की उपलब्धियों की संक्षिप्त प्रस्तुति के साथ हुई. इसके बाद पारदर्शी एवं सर्वसम्मत प्रक्रिया के तहत प्रखंड कमेटी का गठन किया गया. गठन प्रक्रिया के तहत राम जी मुर्मू को प्रखंड अध्यक्ष, महादेव तांती को उपाध्यक्ष, गौरव तांती को सचिव, उमेश कुमार को संयुक्त सचिव तथा सत्य नारायण दास को कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई. वहीं संगठन की गरिमा को ध्यान में रखते हुए रामायण चौधरी को सम्मानित अध्यक्ष मनोनीत किया गया. कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में जिला सचिव श्रीमती डोली कुमारी एवं संयुक्त सचिव श्रीमती नीलू कुमारी की अहम भूमिका रही. उन्होंने कार्यकर्ताओं को प्रखंड स्तर पर संगठन की मजबूती हेतु प्रेरित किया. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डीसी रजक ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी.
संबंधित खबर
और खबरें