वेंटिलेटर तोड़ घर से चोरी, नाबालिग पकड़ी गयी, निशानदेही पर सामान बरामद
मलयपुर थाना क्षेत्र के तोमर टोला स्थित एक घर में वेंटिलेटर तोड़कर चोर अंदर घुसे और बर्तन, कपड़े व चांदी के गहनों की चोरी कर फरार हो गये.
By PANKAJ KUMAR SINGH | July 22, 2025 9:04 PM
बरहट. मलयपुर थाना क्षेत्र के तोमर टोला स्थित एक घर में वेंटिलेटर तोड़कर चोर अंदर घुसे और बर्तन, कपड़े व चांदी के गहनों की चोरी कर फरार हो गये. इसी बीच गृहस्वामिनी विमला देवी की सतर्कता से एक नाबालिग पकड़ी गयी. विमला देवी पति स्व रति झा ने बताया कि आवाज सुनकर ग्रामीणों को फोन कर बुला लिया. ग्रामीणों ने घर की तलाशी शुरू की. तलाशी के दौरान पलंग के नीचे कंबल में लिपटी एक नाबालिग पकड़ी गयी. सूचना मिलने पर मलयपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार ने विधि निरुद्ध किया. इसके बाद उसकी निशानदेही पर चोरी के सामान भी बरामद कर लिये गये.
लगातार हो रही थी चोरी, गृहस्वामी थे परेशान
विमला देवी और उनके भाईयों के घर में बीते कुछ वर्षों में पांच बार चोरी हो चुकी है. लाखों रुपये के जेवर और सामान की पहले भी चोरी हो चुकी है. घर रेलवे लाइन के किनारे है, इसलिए चोरों को भागने में आसानी होती थी.थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि चोरी करते नाबालिग को विधि निरुद्ध किया गया है. पूछताछ में उसने पहले भी चोरी की बात स्वीकार की है. कुछ सामान बरामद किया गया है. उसे बाल सुधार गृह भेजा जायेगा. उन्होंने बताया कि इस घटना कुछ और लोग शामिल थे जो अंधेरा का लाभ उठाकर फरार हो गये. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .