बिहार में बॉडी बनाने के लिए सांप को फ्राइ करके खा गए दो बच्चे, जानिए ताकत बढ़ाने के चक्कर में क्या हुआ..

बिहार के जमुई में दो बच्चों ने बॉडी बनाने के चक्कर में सांप पकाकर खा लिया. जानिए फिर क्या हुआ..

By ThakurShaktilochan Sandilya | March 6, 2024 11:43 AM
feature

Bizarre News: बिहार में बॉडी बनाने का क्रेज कुछ इस कदर दो बच्चों पर चढ़ा कि उन्होंने सांप को ही पकाकर खा लिया. दोनों बच्चों को भरोसा था कि ऐसा करने पर उनकी ताकत बढ़ जाएगी. बॉडी काफी आकर्षक बन जाएगी. उनके एक दोस्त ने ही उन्हें इस बात का भरोस दिला दिया कि वो अगर ऐसा करता है तो इससे कुछ नुकसान नहीं होगा. बल्कि बॉडी बेहद आकर्षक बन जाएगी. अब दोनों बच्चे अस्पताल से अपने-अपने घर भेजे गए. चौंकाने वाली ये घटना बिहार के जमुई जिले की है.

मरे हुए सांप को पकाकर खाया..

जमुई जिले के खैरा प्रखंड क्षेत्र के खड़ूई गांव में मंगलवार को खेल-खेल में दो बच्चों ने मरे हुए सांप को आग में पकाकर खा लिया. इसकी भनक परिजनों को जब लगी तो वो दंग रह गए. परिजनों ने देखा कि बच्चों की तबीयत बिगड़ गयी थी. जिसके बाद दोनों बच्चों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां दोनों की हालत सामान्य होने की वजह से कुछ देर तक निगरानी में रखा गया उसके बाद दोनों को लेकर परिजन घर चले गये. दोनों बच्चे खड़ूई गांव निवासी मो मजलूम के पांच वर्षीय पुत्र मो मोनाजिर और फहद अजीम के है.

ताकत बढ़ाने के चक्कर में सांप खाया, हालत बिगड़ी

जले हुए सांप के बचे टुकड़े को परिजनों ने अपने पास रख लिया था. वहीं बच्चे द्वारा सांप को पकाकर खाने की सूचना पर सदर अस्पताल में देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. दोनों को देखकर लोग हैरान थे. बताया जाता है कि खेल- खेल के दौरान ही एक बच्चा मरे हुए सांप को लेकर आ गया और वह इन दोनों बच्चों को खाने के लिए प्रेरित करने लगा. सांप के खाने से बॉडी बनने और ताकत होने की बात कही. उसके बाद लकड़ी का आग जलाकर पहले सांप को पकाया फिर दोनों बच्चों ने बारी-बारी से सांप के कुछ टुकड़े को खा लिया, जबकि प्रेरित करने वाला बच्चा सांप नहीं खाया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version