Home बिहार जमुई सदर अस्पताल के सफाई कर्मियों ने किया विरोध प्रदर्शन

सदर अस्पताल के सफाई कर्मियों ने किया विरोध प्रदर्शन

0
सदर अस्पताल के सफाई कर्मियों ने किया विरोध प्रदर्शन

जमुई. सदर अस्पताल के सफाई कर्मियों द्वारा बुधवार को सदर अस्पताल की सफाई व्यवस्था की कमान जीविका समूह को सौंप जाने का विरोध करते हुए जमकर हंगामा किया गया. इस दौरान सफाई कर्मियों के सदस्य अस्पताल परिसर के इमरजेंसी कक्ष, ओपीडी कक्ष के समीप कचरा बिखेर कर विरोध जताया. इसके उपरांत सीएस के कार्यालय कक्ष के बाहर नारेबाजी भी की. विरोध प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मियों ने बताया कि नई टेंडर प्रक्रिया के तहत सदर अस्पताल के सफाई का जिम्मा जीविका समूह को सौंप दिया गया है, जो बिल्कुल न्याय संगत नहीं है. सफाई कर्मियों ने सीएस डॉ अमृत किशोर व उपाधीक्षक डॉ सैयद नौशाद अहमद से दोबारा काम पर रखने की मांग के साथ जीविका के टेंडर को रद्द करने की मांग की है. बताते चलें कि सदर अस्पताल में सफाई को लेकर वार्ड प्रबंधन तक की जिम्मेदारी जीविका समूह को सौंप दी गयी है. इससे पहले यह कार्य सफाई निजी सफाई कर्मी कर रहे थे जिनका टेंडर अब खत्म कर दिया गया है.

कहते हैं उपाधीक्षक

इस संबंध में पूछे जाने पर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ सैयद नौशाद अहमद ने कहा कि यह टेंडर प्रक्रिया डीएचएस के माध्यम से वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर किया गया है. इसमें स्थानीय स्तर पर कोई बदलाव नहीं किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version