
चकाई. प्रखंड क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से चकाईवासी दहशत में हैं. खासकर चकाई थाना क्षेत्र के खास चकाई गांव में बीते चार महीनों के अंदर दर्जनों घरों को चोरों ने निशाना बनाया है. लोगों की मानें तो पहले कभी-कभार चोरी की घटनाएं होती थीं, लेकिन अब यह आम बात हो गयी है. खास चकाई गांव में जवाहर प्रसाद, सुधांशु शेखर, गोपाल प्रसाद सहाय, ब्रजकिशोर पोद्दार, राजू पोद्दार, सुधीर ठाकुर, राम मूर्ति शुक्ला सहित दर्जनों घरों में चोरों ने ताला तोड़ या मुख्य गेट का कुंडा काटकर लाखों की संपत्ति चुरा ली. वहीं चकाई मुख्य चौक पर स्थित एक स्टेशनरी दुकान में सेंधमारी कर चोरों ने तीन लाख रुपये से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली.
थाना के बगल में भी चोर बेखौफ
चकाई थाना गेट के बगल स्थित अनिल कुमार श्रीवास्तव के घर का भी ताला तोड़कर चोरों ने हजारों की संपत्ति चोरी कर ली. इससे पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठ रहे हैं. इतना ही नहीं, बीते मंगलवार की रात सहाना कॉलोनी निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक भीमलाल बरनवाल के घर में कुछ नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल पर डकैती की घटना को अंजाम दिया. लुटेरे घर में घुसकर 60 हजार नकद और लाखों रुपये के जेवरात लूटकर फरार हो गये.
चोरी की बढ़ती घटनाओं से दहशत
चकाई क्षेत्र में लगातार बाइक चोरी की घटनाएं भी सामने आ रही हैं. इससे आमलोग काफी डरे-सहमे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि अब तो रात को चैन की नींद भी नहीं आती. डर बना रहता है कि अगला नंबर किसका होगा.पुलिस कर रही कार्रवाई का दावा
चकाई थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. उन्होंने दावा किया कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर सभी मामलों का खुलासा कर दिया जायेगा.
स्थानीय लोग बोले- गश्ती बढ़े, चौकीदारी व्यवस्था मजबूत हो
स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से रात्रि गश्ती बढ़ाने और चौकीदारी व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है. लोगों का कहना है कि अगर समय रहते ठोस कदम नहीं उठाया गया तो हालात और बिगड़ सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है