चाइल्ड हेल्प लाइन कार्यालय में महिलाकर्मी से अश्लील हरकत करने की शिकायत

जमुई के चाइल्ड हेल्प लाइन में कार्यरत महिलाकर्मी पूजा भारती, काउंसलर द्वारा चाइल्ड हेल्प लाइन कार्यालय के कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाया गया है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | June 24, 2025 10:46 PM
an image

जमुई. जमुई के चाइल्ड हेल्प लाइन में कार्यरत महिलाकर्मी पूजा भारती, काउंसलर द्वारा चाइल्ड हेल्प लाइन कार्यालय के कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाया गया है. इसमें कर्मियों द्वारा कार्यालय के कंप्यूटर में पोर्न मूवी देखना व हमेशा नग्न अवस्था में रहने का आरोप है. इसकी शिकायत पूर्व में वरीय पदाधिकारी सूरज कुमार एडीसीपी व बलवीर चांद सीपीओ को की गयी थी, लेकिन उनके द्वारा भी कार्यवाही नहीं करते हुए उलटे शिकायतकर्ता को ही परेशान किया जाने लगा और गाली-गलौज करके उनके निजी जीवन और जाति पर अभद्र टिप्पणी की गयी. दोनों पदाधिकारी लगातार उसे परामर्श के कार्य के अलावे अन्य दूसरे काम में लगाकर किसी न किसी बहाने से अपने पास बुलाते रहे और पीड़िता के साथ गलत करने की कोशिश की. इस बात से आहत होकर दोनों पदाधिकारियों के विरुद्ध एसीएसटी थाना जमुई में मामला भी दर्ज करवाया गया था. जो छह माह होने के बाद भी प्रशासनिक रसूख होने के कारण अभी तक लंबित है. पीड़िता के द्वारा राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग, नई दिल्ली में भी इसकी शिकायत दर्ज करवायी है और मामले की सुनवाई हेतु तीन बार आयोग द्वारा डीएम व एसपी जमुई को पत्र प्रेषित किया गया, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं होने के कारण पीड़िता मानसिक रूप से डिप्रेशन का शिकार हो गयी है और न्याय के लिए अब तक दर-दर भटक रही है.

क्या कहते हैं एडीसीपी

इस संबंध में पूछे जाने पर एडीएसपी सूरज कुमार ने बताया कि मेरे ऊपर लगायें गये सभी आरोप बेबुनियाद है. एससी-एसटी थाना में मेरे खिलाफ जो मामला दर्ज करवाया गया है. इसे लेकर वरीय पदाधिकारियों द्वारा जांच पड़ताल की गयी है. साथ ही मेरे कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों से भी पूछताछ की गयी है. मेरे ऊपर लगाये गये सभी आरोप तथ्यहीन है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version