जमुई. जमुई के चाइल्ड हेल्प लाइन में कार्यरत महिलाकर्मी पूजा भारती, काउंसलर द्वारा चाइल्ड हेल्प लाइन कार्यालय के कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाया गया है. इसमें कर्मियों द्वारा कार्यालय के कंप्यूटर में पोर्न मूवी देखना व हमेशा नग्न अवस्था में रहने का आरोप है. इसकी शिकायत पूर्व में वरीय पदाधिकारी सूरज कुमार एडीसीपी व बलवीर चांद सीपीओ को की गयी थी, लेकिन उनके द्वारा भी कार्यवाही नहीं करते हुए उलटे शिकायतकर्ता को ही परेशान किया जाने लगा और गाली-गलौज करके उनके निजी जीवन और जाति पर अभद्र टिप्पणी की गयी. दोनों पदाधिकारी लगातार उसे परामर्श के कार्य के अलावे अन्य दूसरे काम में लगाकर किसी न किसी बहाने से अपने पास बुलाते रहे और पीड़िता के साथ गलत करने की कोशिश की. इस बात से आहत होकर दोनों पदाधिकारियों के विरुद्ध एसीएसटी थाना जमुई में मामला भी दर्ज करवाया गया था. जो छह माह होने के बाद भी प्रशासनिक रसूख होने के कारण अभी तक लंबित है. पीड़िता के द्वारा राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग, नई दिल्ली में भी इसकी शिकायत दर्ज करवायी है और मामले की सुनवाई हेतु तीन बार आयोग द्वारा डीएम व एसपी जमुई को पत्र प्रेषित किया गया, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं होने के कारण पीड़िता मानसिक रूप से डिप्रेशन का शिकार हो गयी है और न्याय के लिए अब तक दर-दर भटक रही है.
संबंधित खबर
और खबरें