जमुई. भाकपा-माले का तीसरा जिला सम्मेलन मंगलवार को शहर के एक निजी भवन में बदलो सरकार, बदलो बिहार के बुलंद नारों के साथ सम्पन्न हुआ. सम्मेलन में जिले के सभी प्रखंडों और पंचायतों से कुल 276 प्रतिनिधियों व अतिथियों ने भाग लिया. सम्मेलन की देखरेख राज्य कमेटी सदस्य कॉमरेड दिवाकर प्रसाद ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में भाकपा-माले के वरिष्ठ नेता आरएन ठाकुर और विशिष्ट अतिथि कॉमरेड शिवसागर शर्मा मौजूद थे. राजनीतिक और सांगठनिक प्रतिवेदन को बहस और सुझावों के बाद ध्वनि मत से पारित किया गया. सम्मेलन में जिले के विकास और जनसमस्याओं को लेकर 15 सूत्री प्रस्ताव पारित किये गये. इनमें आजादी आंदोलन के नायक सिदो- कान्हू व बिरसा मुंडा की प्रतिमा जिला मुख्यालय में स्थापना, भूमिहीनों को पांच डिसमिल जमीन व गृहविहीनों को पक्का मकान, एनएच-333ए में अधिग्रहित भूमि का चार गुना मुआवजा और विस्थापित किसानों के लिए पुनर्वास योजना, आशा, आंगनबाड़ी और अन्य स्कीम वर्करों को, 21,000 मानदेय एवं सरकारी कर्मचारी का दर्जा, बीड़ी श्रमिकों को परिचय पत्र और प्रति हजार बीड़ी पर 397 की गारंटी, एनडीए उम्मीदवारों को हराकर महागठबंधन की सरकार बनाना सहित अन्य मांग शामिल है.
संबंधित खबर
और खबरें