भाकपा-माले का तीसरा जिला सम्मेलन का समापन

भाकपा-माले का तीसरा जिला सम्मेलन मंगलवार को शहर के एक निजी भवन में बदलो सरकार, बदलो बिहार के बुलंद नारों के साथ सम्पन्न हुआ.

By PANKAJ KUMAR SINGH | July 1, 2025 6:16 PM
feature

जमुई. भाकपा-माले का तीसरा जिला सम्मेलन मंगलवार को शहर के एक निजी भवन में बदलो सरकार, बदलो बिहार के बुलंद नारों के साथ सम्पन्न हुआ. सम्मेलन में जिले के सभी प्रखंडों और पंचायतों से कुल 276 प्रतिनिधियों व अतिथियों ने भाग लिया. सम्मेलन की देखरेख राज्य कमेटी सदस्य कॉमरेड दिवाकर प्रसाद ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में भाकपा-माले के वरिष्ठ नेता आरएन ठाकुर और विशिष्ट अतिथि कॉमरेड शिवसागर शर्मा मौजूद थे. राजनीतिक और सांगठनिक प्रतिवेदन को बहस और सुझावों के बाद ध्वनि मत से पारित किया गया. सम्मेलन में जिले के विकास और जनसमस्याओं को लेकर 15 सूत्री प्रस्ताव पारित किये गये. इनमें आजादी आंदोलन के नायक सिदो- कान्हू व बिरसा मुंडा की प्रतिमा जिला मुख्यालय में स्थापना, भूमिहीनों को पांच डिसमिल जमीन व गृहविहीनों को पक्का मकान, एनएच-333ए में अधिग्रहित भूमि का चार गुना मुआवजा और विस्थापित किसानों के लिए पुनर्वास योजना, आशा, आंगनबाड़ी और अन्य स्कीम वर्करों को, 21,000 मानदेय एवं सरकारी कर्मचारी का दर्जा, बीड़ी श्रमिकों को परिचय पत्र और प्रति हजार बीड़ी पर 397 की गारंटी, एनडीए उम्मीदवारों को हराकर महागठबंधन की सरकार बनाना सहित अन्य मांग शामिल है.

सम्मेलन में नयी जिला कमेटी का गठन

सम्मेलन में 23 सदस्यीय नई जिला कमिटी का गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से कॉमरेड शम्भू शरण सिंह को तीसरी बार पुनः जिला सचिव चुना गया. अन्य सदस्यों में बाबू साहब सिंह, मनोज कुमार पांडेय, वासुदेव राय, जयराम तुरी, कंचन रजक, रमेश यादव, कल्लू मरांडी, वासुदेव हांसदा, सुरेन्द्र यादव, इलियास हेम्ब्रम, मोहम्मद सलीम अंसारी, मो हैदर अंसारी, किरण गुप्ता, ब्रह्मदेव ठाकुर, बसारत अंसारी, संजय राय, राहुल यादव, गुलटेन पुजहर, कृष्ण कुमार मालाकार, नूनदेव मांझी, अर्जुन मांझी और दीपमाला शामिल हैं. जिला सचिव शंभू शरण सिंह ने कहा कि पार्टी द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और संघर्ष के साथ निभाएंगे तथा जनविरोधी और फासीवादी सरकार को सत्ता से बेदखल करने की दिशा में संघर्ष को तेज करेंगे. कार्यक्रम में सैकड़ों प्रतिनिधि एवं अतिथि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version