मकान गिरने से बेघर हुए परिवार से मिले कांग्रेस नेता, दी आर्थिक मदद

प्रखंड के वरडीह गांव में रविवार को कांग्रेस नेता सह सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार पासवान ने बारिश से मकान ध्वस्त होने से बेघर हुए रामेश्वर साव के परिवार से मुलाकात की.

By PANKAJ KUMAR SINGH | July 27, 2025 9:29 PM
feature

अलीगंज. प्रखंड के वरडीह गांव में रविवार को कांग्रेस नेता सह सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार पासवान ने बारिश से मकान ध्वस्त होने से बेघर हुए रामेश्वर साव के परिवार से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार की दयनीय स्थिति देखकर निजी कोष से आर्थिक सहयोग प्रदान किया. जानकारी के अनुसार, दो दिन पूर्व हुई तेज बारिश में रामेश्वर साव का मिट्टी का मकान पूरी तरह ढह गया, इससे पूरा परिवार बेघर हो गया. अब तक न तो कोई जनप्रतिनिधि और न ही कोई प्रशासनिक अधिकारी पीड़ित परिवार का हाल जानने पहुंचा. इस दौरान कांग्रेस नेता ने वरडीह, मिर्जागंज, अलीगंज, महना, दरखा समेत कई गांव का भ्रमण कर लोगों से मुलाकात की. मौके पर मनोज कुमार, राकेश रौशन, सतीश कुमार, सूरज साव, मो बलाल, सुरेश कुमार, मदन साव, मनोज राम, कृष्ण कुमार, राकेश रंजन, मो असलम, अयूब सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version