जिले के 13 केंद्रों पर होगी सिपाही भर्ती परीक्षा, तैयारी को लेकर की गयी समीक्षा

सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा को कदाचारमुक्त, शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने को लेकर सोमवार को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में डीएम नवीन कुमार, एसपी विश्वजीत दयाल की अध्यक्षता में केंद्राधीक्षक, दंडाधिकारी, अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | July 14, 2025 9:39 PM
an image

जमुई. सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा को कदाचारमुक्त, शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने को लेकर सोमवार को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में डीएम नवीन कुमार, एसपी विश्वजीत दयाल की अध्यक्षता में केंद्राधीक्षक, दंडाधिकारी, अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. जानकारी देते हुए डीपीआरओ भानु प्रकाश ने बताया कि बैठक में अधिकारियों को परीक्षा संचालन से संबंधित दिशा-निर्देश दिए गये. जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि परीक्षा केंद्रों पर सख्त निगरानी रहेगी और किसी भी स्थिति से निबटने के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. उन्होंने बताया कि सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन जिले में कुल 13 परीक्षा केंद्रों पर किया जायेगा. यह परीक्षा 16, 20, 23, 27, 30 जुलाई एवं 3 अगस्त 2025 को आयोजित होगी. परीक्षा एकल पाली में दोपहर 12 बजे से अपराह्न 2 बजे तक होगी, जबकि अभ्यर्थियों को सुबह 10:30 बजे तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर लेना अनिवार्य होगा. परीक्षा को लेकर केकेएम कॉलेज, प्लस टू हाई स्कूल जमुई, प्लस टू हाई स्कूल जमुई बाजार, पल्स टू एसएस गर्ल्स हाई स्कूल थाना चौक, प्लस टू हाई स्कूल सतायन, प्लस टू हाई स्कूल खैरा, प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल खैरा, कामिनी गर्ल्स हाई स्कूल मलयपुर, एसवाईएम राजकीय स्कूल बरहट, गवर्नमेंट गर्ल्स मिडिल स्कूल थाना चौक, कृत्यानंद उत्क्रमित हाई स्कूल मलयपुर, मिडिल स्कूल खैरमा और प्लस टू हाई स्कूल मलयपुर बरहट को केंद्र बनाया गया है. डीएम ने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर जैमर व सीसीटीवी कैमरे लगाए जायेंगे, जिसकी निगरानी नियंत्रण कक्ष से लाइव की जायेगी. सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में सशस्त्र बल, जोनल दंडाधिकारी, स्टेटिक दंडाधिकारी एवं परीक्षक की प्रतिनियुक्ति की गयी है. बारिश के मौसम को देखते हुए जलजमाव वाले परीक्षा केंद्रों पर विशेष सतर्कता बरतने और बिजली बाधित होने की स्थिति में वैकल्पिक रूप से जनरेटर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं. बायोमेट्रिक अटेंडेंस की व्यवस्था को पूरी तरह दुरुस्त रखने को कहा है. साथ ही परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड, फोटो आईडी, नीला या काला पेन और फोटो के अलावा अन्य कोई सामग्री परीक्षा केंद्र में ले जाने की अनुमति नहीं होगी. सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे परीक्षा दिवस पर अपना पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ रखें और पूरी तत्परता व सजगता के साथ परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराएं. परीक्षा पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न कराई जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version