सीपीआइ ने मनाया 99वां स्थापना दिवस

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के द्वारा गुरुवार को पार्टी का 99वां स्थापना दिवस प्रखंड मुख्यालय स्थित पार्टी कार्यालय चंद्रशेखर भवन में मनाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 9:01 PM
feature

सिकंदरा. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के द्वारा गुरुवार को पार्टी का 99वां स्थापना दिवस प्रखंड मुख्यालय स्थित पार्टी कार्यालय चंद्रशेखर भवन में मनाया गया. कार्यक्रम की शुरूआत पार्टी का झंडा फहराकर किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अंचल सचिव गिरीश सिंह ने की. इस अवसर पर जिला सचिव सुनील सिंह ने कहा कि भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी शुरू से किसान मजदूरों के मुद्दे को लेकर संघर्षरत रही है. उन्होंने कहा कि पार्टी के स्थापना दिवस पर हम लोग देश से सांप्रदायिक ताकतों को उखाड़ फेंकने का संकल्प लें. उन्होंने कहा कि आज पार्टी को मजबूत होकर आंदोलन को गोलबंद करने की जरूरत है ताकि केंद्र की मौजूदा सरकार की गलत नीतियों के विरोध में आवाज को बुलंद कर सकें. इस अवसर पर पूर्व भाकपा अंचल सचिव रामाश्रय सिंह, सहायक अंचल सचिव बमशंकर सिंह, दशरथ यादव, मधुवन ठाकुर, माधुरी देवी, ललिता देवी, विनय सिंह, महेंद्र चौधरी, सोनी नवाब, सुलेन्द्र सिंह, माखनलाल दास, जयप्रकाश महतो, शिवशंकर मिश्रा, जयप्रकाश सिंह, बैजनाथ प्रसाद समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version