चंद्रमंडीह. थाना क्षेत्र अंतर्गत चकाई-देवघर मुख्य मार्ग पर मोहनपुर गांव के समीप स्कॉर्पियो के धक्के से बाइक सवार की मौत हो गयी. मृतक की पहचान लखीसराय जिला अंतर्गत वीरूपूरा थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव निवासी रामाशीष सहनी के रूप में हुई है. मृतक की उम्र लगभग 55 वर्ष बतायी जा रही है. वह जसीडीह में रहकर फेरीवाले का काम करता था. मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की दोपहर में वह बाइक से अपना सामान बेचने जसीडीह से चकाई की ओर आ रहा था. तभी मोहनपुर गांव के समीप एक अज्ञात स्कॉर्पियो उसे टक्कर मारकर फरार हो गया. दुर्घटना के बाद वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. इधर, दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद चंद्रमंडीह पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची एवं उसे इलाज के लिए चकाई रेफरल अस्पताल ले जाया गया. जहां मौजूद चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया. वहीं इस दौरान घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के कुछ परिचित भी अस्पताल पहुंच गये थे.
संबंधित खबर
और खबरें